रोहन के गोल से डिवाइन एफसी की 2-1 से रोमांचक जीत

0
111

लखनऊ। ड्रा की ओर बढ़ते मैच में अंतिम क्षणों में रोहन द्वारा दागे गए गोल से डिवाइन एफसी ने लखनऊ जिला फुटबॉल लीग -2023 में टाइगर एफसी को 2-1 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की।

चौक स्टेडियम पर खेली जा रही लीग में आज खेले गए पहले मैच में दोनों ही टीमें पहले 38 मिनट में गोल करने के लिए जूझती रही लेकिन काफी मशक्कत के बाद गोल नहीं दाग सकी।

लखनऊ जिला फुटबॉल लीग -2023

इसी बीच टाइगर एफसी से ऋषभ ने फुर्ती दिखाई और साथी खिलाड़ी से मिले पास पर 39वें मिनट में एक करारा शॉट खेलते हुए टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद डिवाइन एफसी ने वापसी के लिए ताबड़तोड़ हमले किए और अंशुल ने 41वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी की रक्षा पंक्ति को भेदते हुए बराबरी का गोल दागा।

ये भी पढ़ें : लखनऊ जिला फुटबॉल लीग : न्यू ब्वायज की जीत में मुस्तफा ने दिखाया कमाल 

फिर दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ बढ़त की उम्मीद में कई शानदार मूव बनाए। इसमें सफलता डिवाइन एफसी को तब मिली जब उसके स्टार खिलाड़ी रोहन ने 62वें मिनट में गोल करते हुए टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।

दिन के दूसरे मैच में लीफा एफसी ने एलडीए एफसी को 4-3 से हराया। विजयी टीम की ओर से योगेश ने 8वें, 10वें और 16वें मिनट में गोल दागते हुए हैट-ट्रिक पूरी की। निखिल ने 44वें मिनट में एकमात्र गोल किया। एलडीए एफसी से वीर भान ने दो जबकि अमान ने एक गोल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here