लखनऊ। लखनऊ की रोमा सिंह और बड़ौत के प्रभात वर्मा की रिकॉर्ड तोड़ स्वर्णिम सफलता सहित उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप के दूसरे दिन तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीतते हुए अपना दबदबा बनाया।
नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने 5 स्वर्ण सहित जीते नौ पदक
गोवा के वास्को स्थित रवींद्र भवन में 14 से 18 अक्टूबर 2024 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में रोमा सिंह ने जूनियर वर्ग के 47 किग्रा वर्ग में 57.5 किग्रा भार उठाकर और प्रभात वर्मा ने जूनियर वर्ग के 93 किग्रा वर्ग में 186 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण जीतते हुए नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए।
इसके अलावा मथुरा के नितिन चौधरी ने 59 किग्रा सब जूनियर वर्ग में 112.5 किग्रा भार, मथुरा की मुस्कान ने 63 किग्रा सब जूनियर वर्ग में 72.5 किग्रा भार और मेरठ के धीरज सिंह ने सीनियर के 74 किग्रा वर्ग में 152.5 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
दूसरी ओर मोदीनगर के रूबेन श्रीवास्तव ने मास्टर 2 श्रेणी के 74 किग्रा वर्ग में 120 किग्रा भार उठाकर और मथुरा के दुर्गेश शर्मा ने 93 किग्रा ओपन वर्ग में 185 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीते। प्रयागराज के राम जी को 59 किग्रा वर्ग में 97.5 किग्रा भार और लखनऊ के शैलेन्द्र श्रीवास्तव को मास्टर 3 श्रेणी के 66 किग्रा वर्ग में 75 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक मिला।
उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अनुज कुमार तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और अन्य खिलाड़ियों को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी। लखनऊ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत बिसारिया ने भी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
ये भी पढ़ें : Ranji Trophy : हरियाणा के खिलाफ जीत पर उत्तर प्रदेश की निगाह