
रूपईडीहा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आईसीपी रूपईडीहा में योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया.
आईसीपी रूपईडीहा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ भव्य आयोजन

इस अवसर पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों कस्टम, इमीग्रेशन, प्लांट क्वॉरेंटाइन, एटीएस, सिविल पुलिस, एस एस बी के महिला एवं पुरुष कर्मचारियों ने भाग लिया.

इस अवसर पर भारतीय योग संस्था दिल्ली मोरारजी देसाई योग विश्वविद्यालय के प्रशिक्षित योगाचार्य नितेश कुमार ने सभी को ध्यान और योग का अभ्यास कराया.
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया रूपईडीहा के मैनेजर सुधीर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाओं के साथ यह आशा व्यक्त की।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले कल में विश्व में हिंदुस्तान योग गुरु के रूप में जाना जाएगा और विश्व के हर घर में हर व्यक्ति योग करके निरोग तो रहेगा ही तथा योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ के सपने को भी सरकार करेगा.
ये भी पढ़ें : आईसीपी रुपईडीहा में गूंजा योग और एकता का संदेश