लखनऊ। आगामी दूसरी हॉकी इंडिया जूनियर महिला अकादमी नेशनल चैंपियनशिप के लिए साई अकादमी टीम के चयन के लिए जूनियर महिला हॉकी चयन ट्रायल साई लखनऊ में आयोजित किए गए। इस ट्रायल के माध्यम से साई की विभिन्न स्कीमों में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों में से 18 का चयन किया गया।
18 सदस्यीय टीम चयनित, साई लखनऊ में हुए ट्रायल
साई अकादमी की 18 सदस्यीय टीम को साई लखनऊ में कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने किट वितरित की। दूसरी हॉकी इंडिया जूनियर महिला अकादमी नेशनल चैंपियनशिप आगामी 6 से 16 अप्रैल तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होगी।
ये भी पढ़े : यूपी के 167 खिलाड़ियों को खेलो इंडिया स्कीम के तहत पाकेट एलाउंस
चयनित टीम:-
- गोलकीपर : समीक्षा सक्सेना (एनसीओई भोपाल), कविता (एसटीसी हिसार),
- डिफेंडर : पूजा साहू (एसटीसी सुंदरगढ़), सपना भेंगरा (एनसीओई कोलकाता), काजल मलिक (एसटीसी हिसार),
- मिडफील्डर : सुजाता कुजूर (एनसीओई कोलकाता), सुनेलता टोप्पो, लिली ओरम (एसटीसी सुंदरगढ़), अनीशा साहू (एसटीसी राजनंदगांव), साक्षी शुक्ला (एनसीओई लखनऊ), शुभांगी भेंगरा, मैक्सिमा टोप्पो, अनीशा डुंगडुंग (एनसीओई कोलकाता),
- फारवर्ड : दीपाली (एनसीओई पटियाला), प्रीनि कंडीर, सुस्मिता पन्ना, संजना होरो, पूनम मुंडू (एनसीओई कोलकाता)।