लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में ताइक्वांडो एनसीओई में ट्रेनिंग ले रहे सद्दाम हुसैन थसथगीर ने बहरीन में गत 28 से 29 नवंबर तक हुई बहरीन ओपन पैरा ताइक्वांडो अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीत देश का गौरव बढ़ाया।
वापसी के बाद इस पदक विजेता को साई लखनऊ में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्मा प्रकाश ने इस खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की और कोच के तौर पर साथ गए सुजीत बघेल की भी सराहना की।
उन्होंनें बताया कि चैंपियनशिप में सद्दाम हुसैन थसथगीर ने के 44 श्रेणी अंडर-58 किग्रा भार वर्ग में ये सफलता हासिल की। वह सेमीफाइनल में ईरान से हार गए थे। दूसरी ओर अमन तंवर ने के 44 श्रेणी के अंडर-63 किग्रा भारवर्ग में प्रतिभाग किया था।
इससे पूर्व नौवीं एशियन पैरा ताइक्वांडो ओपन चैंपियनशिप में भाग ले रहे सद्दाम अब वर्ल्ड पैरा क्योरगी रैंकिंग में 40वें और अपनी श्रेणी में भारत में दूसरे स्थान पर पहुंच गए है।
तमिलनाडु के कोयंबटूर के निवासी सद्दाम के जन्म से छोटे हाथ है और उन्होंने 2017 में कोयंबटूर में ताइक्वांडो ट्रेनिंग शुरू की थी और साल 2022 से एनसीओई लखनऊ में ट्रेनिंग ले रहे है।
ये भी पढ़ें : युवाओं को अपनी सोच को पीएम के सामने रखने के लिए मिलेगा प्लेटफार्म