सक्षम-2022 साइक्लोथान : साइकिलिस्टों ने दिया ये खास संदेश

0
443

लखनऊ। साइक्लिंग के फिटनेस बनाए रखने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए पीसीआरए व पेडलयात्री साइक्लिंग एसोसिएशन (पीसीए) के संयुक्त तत्वाधान में हुई सक्षम-2022  साइक्लोथान 10 किमी.साइकिल राइड में 50 में साइकिलिस्टों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया।

इस राइड की शुरूआत सुबह 7 बजे जनेश्वर पार्क गेट नंबर 6 से हुई जिसमें शामिलसाइकिलिस्टों ने स्वास्थ्य के लिए जागरूकता का संदेश देने के साथ पर्यावरण सरंक्षण भी अलख जगाई। ये साइकिलिस्ट जनेश्वर मिश्र पार्क से ताज होटल,  वहां से सिटी मांटेसरी स्कूल से दयाल पैराडाइज होते हुए और फिर इसी रास्ते पर वापसी करते हुए जनेश्वर पार्क  के गेट नंबर 6 पर खत्म हुई।

ये भी पढ़े : सड़क सुरक्षा के साथ साइक्लिंग के माध्यम से दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से टी-शर्ट व कैप देकर सम्मानित किया गया।

पीसीए महासचिव आनंद किशोर पाण्डेय ने बताया कि कई नए साइकिल सवार भी इस राइड के माध्यम से  साइक्लिंग को अपनाकर फिट रहने के  लिए तैयार हुए। इसके साथ में महिलाओं को भी साइकिल के उपयोग का बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस साइक्लोथान में राजेश वर्मा, संदीप जोशी, रमेश चंद्रा, डॉ सुमित, अभिनव सिंह, आशीष, ब्रिगेडियर परितोष शाह, विशाल सिंह, अशोक, प्रतिमा अवस्थी, सुजाता पॉल, प्रतिष्ठा माहेश्वरी सहित कई अन्य साइकिल सवारों ने भी प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here