सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिकंदर इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है, जिसकी दर्शक लंबे समय से राह देख रहे हैं। अब इससे पहले निर्माताओं ने ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘हम आपके बिना’ जारी कर दिया है, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है।
‘सिकंदर’ में सलमान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। नए गाने में दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है। फिल्म के निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। ‘सिकंदर’ में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सत्यराज, वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन सहित कई स्टार्स नजर आएंगे।
See you in theatres this Eid! pic.twitter.com/XlC2xFkIQ0
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 27, 2025
ये भी पढ़े : जारी हुआ ‘सिकंदर’ का पहला गाना, सलमान के साथ रश्मिका की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया
ये भी पढ़े : सिकंदर का दूसरा गाना बम बम भोले रिलीज
ये भी पढ़े : Sikandar : नए गाने ‘सिकंदर नाचे’ में जबरदस्त डांस करते दिखे सलमान-रश्मिका
ये भी पढ़े : सिकंदर के ट्रेलर में सलमान की दमदार मौजूदगी, फिल्म 30 मार्च को होगी रिलीज