लखनऊ : लखनऊ के समीर मुखर्जी ने सीसीबीडब्ल्यू गणतंत्र दिवस शतरंज टूर्नामेंट में टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के सहारे विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) के तत्वावधान में क्लब के ऑफिस में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित टूर्नामेंट के अंतिम राउंड के बाद समीर और अनुभव सिंह दोनों के 5-5 अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते समीर पहले और अनुभव दूसरे पायदान पर रहे।
इससे पहले अंतिम राउंड में पहुंचे समीर और अनुभव सिंह दोनों के 4 अंक थे और उदित दुबे 4.5 की बढ़त के साथ सबसे आगे थे। उदित अगर अंतिम राउंड में ड्रा भी खेल लेते तो वो ख़िताब जीत जाते लेकिन अनुभव से हार ने उनका सपना तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें : शान गर्ग ने सर्वाधिक अंक के साथ जीती सीसीबीडब्ल्यू जूनियर शतरंज चैंपियनशिप
दूसरी ओर समीर ने चिन्मय को मात दी। टूर्नामेंट में विनीता अग्रवाल ने 2.5 अंकों के साथ बेस्ट चेस मॉम का पुरस्कार जीता। ऐमान अख्तर 4 अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला (21 साल से ज्यादा ) रही।
उनके बाद जुसफिका लिलियम लोबो 3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कमलेश कुमार केशरवानी ने पुरस्कार बांटे, जिन्होंने खुद वेटरन (61 साल से ज्यादा) वर्ग में 4 अंक के साथ ट्रॉफी जीती।
टूर्नामेंट के अंतिम परिणाम
- पहला-दूसरा : समीर मुखर्जी, अनुभव सिंह- 5 अंक.
- तीसरा- पांचवा : उदित दुबे, सचिन दीक्षित, अभिजीत भट्टाचार्य -4.5 अंक
- छठां : रोहित राज – 4 अंक
- 7वां : कृष्णा तेजस टी.-3.5 अंक
- 8वां-10वां : प्रज्ञा अग्रवाल, अदम्य प्रताप सिंह, करुण कुमार – 3 अंक
- अंडर-9 आयु वर्ग :- प्रथम : युवान ग्रोवर -3 अंक, द्वितीय : अहान खन्ना दास -2 अंक, तृतीय : अद्वय मलिक – 1 अंक
- अंडर-13 आयु वर्ग : – प्रथम : लक्ष्य निगम- 3.5 अंक, द्वितीय- तृतीय : मेधांश राज, माहिर अग्रवाल- दोनों 3 अंक
- अंडर-15 आयु वर्ग : – पहला-तीसरा : आयुष मिश्रा, चिन्मय वाजपेयी, प्रिशा गर्ग -सभी 4 अंक