लखनऊ। शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश के सानिध्य धर द्विवेदी ने आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट में दमदार खेल व शानदार रणनीति के सहारे बालक वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया।
आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस (स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी) टेनिस अकादमी द्वारा गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पीएन सिंह (गन्ना व चीनी आयुक्त, उत्तर प्रदेश) व विशिष्ट अतिथि पीयूष वर्मा (आईएफएस, एमडी पिकअप एवं विशेष सचिव औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश) ने पुरस्कार वितरित किए।
अंत में एसडीएस टेनिस अकादमी से पवन सागर ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार जताया। आज बालक एकल फाइनल में सानिध्य धर द्विवेदी ने दो घंटे चले मैच में उत्तर प्रदेश के सातवीं वरीय अनुरुद्ध कुमार को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। सानिध्य ने इस मैच में शानदार फोरहैंड शॉट व नेट पर उम्दा खेल दिखाते हुए पहला सेट जीत लिया। इसके बाद दूसरे सेट में भी सानिध्य ने जीत दर्ज की।
सानिध्य ने आज मैच में बेहतरीन कोर्ट कवरेज का नजारा पेश किया और उम्दा सर्विस का नजारा पेश किया। हालांकि अनुरुद्ध ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें : शानदार खेल से उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने जीता बालिका एकल खिताब