सिक्योरिटी हंटर्स व इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स जीत से अंतिम चार में

0
372
प्रतीकात्मक चित्र : सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक चित्र : सोशल मीडिया

लखनऊ सिक्योरिटी हंटर्स व इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जीत से सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। इसी के साथ सेमीफाइनल मुकाबलों की तस्वीर साफ हो गई है।

अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

एनईआर स्टेडियम ऐशबाग में खेले जा रहे टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में सिक्योरिटी हंटर्स ने मैन ऑफ द मैच अमरदीप सिंह (4 विकेट) की गेंदबाजी से ऑपरेटिंग एवेंजर्स को रोमांचक मैच में नौ रन से पराजित किया। सिक्योरिटी हंटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट गंवाकर 136 रन बनाए।

अमित सिंह (33 रन, 31 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) व रामआशीष (30 रन, 18 गेंद, 5 चौके) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। संतोष यादव ने 14 रन का योगदान किया। ऑपरेटिंग एवेंजर्स से संदीप दुबे व सर्वेश को दो-दो विकेट मिले।

प्रतीकात्मक चित्र : सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक चित्र : सोशल मीडिया

जवाब में आपरेटिंग एवेंजर्स की टीम बढ़िया शुरुआत के बावजूद निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज ओम प्रकाश ने 46 गेंदों पर 6 चौके की सहायता से 46 रन और गोलू ने 24 गेंदों पर 4 चौके की सहायता से 22 रन की पारी खेली।

इसके बाद नितेश (15) व संदीप दुबे (12) ही टिक कर खेल सके। सिक्योरिटी हंटर्स से मैन ऑफ द मैच अमरदीप सिंह ने 4 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के सीनियर डीसीएम  व खेल अधिकारी अम्बर प्रताप सिंह ने बताया कि चौथे क्वार्टर फाइनल में इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स ने मैकेनिकल मावरिक्स को 15 रन से हराया। इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 129 रन का स्कोर बनाया। टीम से सौरभ ने सर्वाधिक 29 रन बनाए।

ये भी पढ़े : कामर्शियल चैलेंजर्स व मैकेनिकल फ्यूल्स सेमीफाइनल में

कुलदीप यादव ने 16 व रामदेव ने 14 रन का योगदान किया। मैकेनिकल मावरिक्स से दीप चंद ने 3 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जवाब में मैकेनिकल मावरिक्स 19.3 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गया और जीत से 15 रन दूर रह गया। टीम 28 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी।

हालांकि मनीष यादव ने 46 गेंदों पर 3 चौके व दो चौके की सहायता से 47 रन बनाकर टीम को संभाला। मनीष यादव के 18वें ओवर में आउट होने के बाद पारी जल्द सिमट गयी। इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स से रामदेव ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। मनीष झा को दो विकेट मिले।

मैन ऑफ द मैच हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स  के रामदेव चुने गए। टूर्नामेंट में कल विश्राम रहेगा जबकि सेमीफाइनल मुकाबले 14 मार्च को खेले जाएंगे।

सेमीफाइनल लाइन अप (14 मार्च):-
  • पहला सेमीफाइनल : कामर्शियल चैलेंजर्स बनाम इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स (सुबह 9:30 बजे)
  • दूसरा सेमीफाइनल : मैकेनिकल फ्यूल्स बनाम सिक्योरिटी हंटर्स (दोपहर 12:30 बजे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here