लखनऊ। सिक्योरिटी हंटर्स ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स को पांच रन से हराकर जीत लिया। एनईआर स्टेडियम ऐशबाग में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला छोटी होली के दिन खेला गया।
रोमांचक फाइनल में इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स को 5 रन से हराया
इसमें सिक्योरिटी हंटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 166 रन का स्कोर बनाया। टीम से अखिलेश ने 45 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए अमित सिंह ने 38, संतोष यादव ने नाबाद 27 व कमल कुमार मिश्रा ने नाबाद 12 रन का योगदान किया।
इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स से शशि कुमार पासवान ने दो विकेट हासिल किए। मनीष झा व राम देव को एक-एक विकेट मिले। जवाब में इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स की टीम रोमांचक संघर्ष में निर्धारित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़े : इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स फाइनल में, सिक्योरिटी हंटर्स से होगा खिताबी मुकाबला
टीम 31 रन के कुल स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी। इसके बाद उतरे शशि कपूर पासवान ने 39 गेंदों पर 4 चौके से नाबाद 47 रन बनाए। वहीं मनीष झा ने 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा सूर्यांश त्रिपाठी (20) व सुरेश भास्कर (नाबाद 17) ने भी उम्दा पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
सिक्योरिटी हंटर्स से अमित सिंह ने दो विकेट हासिल किए। जय सिंह को एक विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच सिक्योरिटी हंटर्स के अखिलेश चुने गए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एनईआर लखनऊ की मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) डा.मोनिका अग्निहोत्री ने पुरस्कार वितरित किए।
विशिष्ट पुरस्कारों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मनीष झा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जय सिंह व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राम आशीष चुने गए।मुख्य अतिथि डा.मोनिका अग्निहोत्री ने विजेता व उपविजेता दोनो टीमों को बधाई दी। इसके साथ टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए क्रीड़ा अधिकारी व सीनियर डीसीएम अम्बर प्रताप सिंह एवं अन्य सहयोगी स्टाफ की सराहना की।