सिक्योरिटी हंटर्स ने जीते दो मैच, कामर्शियल चैलेंजर्स भी विजयी

0
191

लखनऊ। सिक्योरिटी हंटर्स ने एनईआर लखनऊ के इंटर डिपार्टमेंटल फुटसॉल टूर्नामेंट के तीसरे चौथे दिन खेले गए लीग मैचों में दो जीत से नॉकआउट के लिए अपना दावा मजबूत किया। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में एनईआर स्टेडियम, ऐशबाग पर लीग कम नॉकआउट आधार पर

खेले जा रहे टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैचों में कामर्शियल चैलेंजर्स ने भी जीत हासिल की। दूसरी ओर इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स व ट्रैक्शन टाइगर्स का मैच गोलरहित ड्रा पर खत्म हुआ। सिक्योरिटी हंटर्स ने अपने पहले मैच में सिक्योरिटी हंटर्स ने सिग्नल टावर्स को 3-1 से हराया।

इंटर डिपार्टमेंटल फुटसॉल टूर्नामेंट

टीम से जय हिंद ने 20वां व 23वें मिनट में लगातार दो गोल दागते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में ला दिया। इसके बाद टीम के लिए तीसरा गोल 26वें मिनट में प्रवीण मिश्रा ने किया। एक अन्य मैच में सिक्योरिटी हंटर्स ने पर्सनल वारियर्स को 1-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से प्रवीण ने खेल के 22वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला।

दूसरी ओर कामर्शियल चैलेंजर्स ने सिग्नल टावर्स को 4-0 गोल से मात दी। विजेता टीम की ओर से वीबी सोनकर ने दो गोल दागे। सौरव सिंह व मोनू को एक-एक गोल करने में सफलता मिली। अंत में पर्सनल वारियर्स ने इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स को 3-0 गोल से हराया।

ये भी पढ़े : कामर्शियल चैलेंजर्स, सिग्नल टावर्स और मैकेनिकल मावरिक्स को जीत से पूरे अंक

पर्सनल वारियर्स ने प्रशांत सिंह ने पांचवें, उदित मिश्रा ने 14वें व अभिषेक पाण्डेय ने 26वें मिनट में गोल दागा। इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स से उपवन ने 11वें मिनट में एकमात्र गोल किया। इसके अलावा एकाउंट विजार्ड्स के न आने के चलते मैकेनिकल मावरिक्स ने वॉकओवर के सहारे जीत हासिल की। ,

कल का मैच (18 नवंबर) :-
  • पर्सनल वारियर्स बनाम सिग्नल टावर्स (12 बजे)
  • मैकेनिकल मावरिक्स बनाम ट्रैक्शन टाइगर्स ( दोपहर 1 बजे)
  • इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स बनाम ऑपरेटिंग एवेंजर्स ( दोपहर 2 बजे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here