चुनिंदा एशियाई क्लब हैंडबॉल चैंपियनशिप में खिताब के लिए करेंगे प्रतिस्पर्धा

0
222

लखनऊ। एशिया के चुनिंदा क्लब अगले माह हैदराबाद में होने वाली 24वीं एशियाई पुरुष क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारतीय हैंडबॉल के इतिहास में इस खेल का एक नया कलेवर देखने को मिलेगा जिसका आयोजन आगामी 22 से 30 जून तक हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में होगा। इसकी मेजबानी हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) को एशियाई हैंडबॉल महासंघ (एएचएफ) ने सौंपी थी।

24वीं एशियाई पुरुष क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप 22 से 30 जून तक हैदराबाद में

इसका आयोजन एचएफआई के तत्वावधान में भारत का टी स्पोर्ट्स क्लब करेगा जो इस चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेलेगा। टी स्पोर्ट्स क्लब ही टीम में खिलाड़ियों का चयन करेगा।

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने कहा कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करना हमारे लिए गौरव की बात है जिसमें एशिया के चुनिंदा विभिन्न क्लब एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।

उन्होंने ये भी कहा कि 24वीं एशियाई पुरुष क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप की विजेता आगामी 17 से 23 अक्टूबर 2022 तक सऊदी अरब में होने वाली आईएचएफ (इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन) सुपर ग्लोब चैंपियनशिप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी।

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ आनंदेश्वर पांडेय के अनुसार 24वीं एशियाई पुरुष क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी के साथ भारत में हैंडबॉल के एक नए युग का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय खेल जगत में वैश्विक स्तर के के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी खुशी की बात है।

इस टूर्नामेंट से देश में हैंडबॉल का तेजी से विकास होने व लोकप्रियता के नये आयाम छूने की हमे उम्मीद है।  उन्होंने बताया कि हाल ही में हैदराबाद में इस चैंपियनशिप का ड्रा निकाला गया था।

इस अवसर पर एशियाई हैंडबॉल फेडरेशन (एएचएफ) के प्रतिनिधि के तौर पर एएचएफ के कोषाध्यक्ष बदर मोहम्मद अल-थायब  और कार्यकारी निदेशक डॉ अहमद अबू अल-लइफ के अलावा हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय और अध्यक्ष  ए. जगन मोहन राव मेजबान देश भारत के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद थे।

टूर्नामेंट का ड्रा
  • ग्रुप ए: टी स्पोर्ट्स क्लब (भारत), अल-नूर क्लब (सऊदी अरब), अल अरबी क्लब (कतर), अल-कुदेसिया क्लब (कुवैत)।
  • ग्रुप बी: अल-कुवैत क्लब (कुवैत), अल-सफा क्लब (सऊदी अरब), सनत मेस करमन (आईआर ईरान), अल-नजमा क्लब (बहरीन), अल-वकरा क्लब (कतर)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here