लखनऊ। उत्तर प्रदेश खो-खो संघ के ततत्वाधान में बस्ती में दो से चार जून तक आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने वाली लखनऊ की टीम का चयन 28 मई को सुबह नौ बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें लखनऊ की सब जूनियर और जूनियर बालक एवम बालिका टीम का चयन किया जाएगा।
सब जूनियर बालक एवं बालिका का इंडेक्स 215 पॉइंट एवं जन्म तिथि 04 जून 2008 के बाद का होना चाहिए। यूपी जूनियर गोल्ड कप (जूनियर बालक एवं बालिका) के लिए चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का इंडेक्स 250 पॉइंट एवं जन्मतिथि 22 मई 2004 के बाद का होना चाहिए।
ये भी पढ़े : लखनऊ की जूनियर बालक-बालिका खो-खो टीम चयनित
चयन ट्रायल में पंजीकृत खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। जिन खिलाड़ियों का पंजीकरण नहीं हुआ है वह चयन स्थल पर ही पंजीकरण करा सकेंगे।
चयन ट्रायल के समय आधार कार्ड की मूल प्रति एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ साथ लाना अनिवार्य है। चयन के इच्छुक लखनऊ खो खो एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार वर्मा से संपर्क कर सकते हैं।