लखनऊ। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला की पैदल चाल (वॉक रेस) टीम का सलेक्शन ट्रायल 24 मार्च का केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर सुबह 6 बजे से होगा। इस दौरान पुरुष व महिला वर्ग में 35-35 किमी पैदल चाल की स्पर्धा होंगी।
इसके साथ अंडर-20 आयु वर्ग में पुरुष व महिला वर्ग की 10-10 किमी पैदल चाल की स्पर्धा के लिए चयन होगा। चयन के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड व मूल जन्म प्रमाणपत्र की प्रति साथ में लाना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़े : जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन पर मुमताज की निगाह
एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि इस ट्रायल के माध्यम से कानपुर में 27 मार्च को होने वाली आगमी राज्य पैदल चाल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए लखनऊ टीम चयनित होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरूण (मोबाइल नः 9415027942) से संपर्क कर सकते हैं।