लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के चयन ट्रायल में इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

0
68

गोरखपुर : लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा संचालित लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी हेतु चयन ट्रायल रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया गया।

चयनकर्ता के रूप में रेलवे के पूर्व रणजी खिलाड़ी अश्विनी मनध्यानी, वरिष्ठ क्रिकेटर हसन नदीम, वरिष्ठ क्रिकेटर प्रेम शाही, राजेन्द्र प्रसाद, अजय दूबे व अरविंद मिश्रा द्वारा लगभग 300 खिलाड़ियों में से 108 बालक वर्ग में और 10 बालिका वर्ग में क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया जो कि पूरे साल निःशुल्क क्रिकेट शिविर में कोचिंग प्राप्त करेंगे।

लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन ने बताया कि चयनित खिलाड़ी दिनांक 1 मई को अपराह्न 3.30 बजे रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर उपस्थित होंगे। बालक वर्ग में खिलाड़ियों को तीन आयु वर्गों में बांटा गया है जिसमें अंडर -19, अंडर-16 व अंडर- 12 एवं अंडर 14 है।

ये भी पढ़ें : निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर हेतु चयन ट्रायल का आयोजन 28 अप्रैल को

बालिकाओं में अंडर- 19 वर्ग है जिनको राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों व अनुभवी कोचों द्वारा प्रशिक्षण देने के साथ ही साथ जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता व अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कराया जाएगा।

चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार हैं:- 

बालिका वर्ग :  रूपाली मिश्र, गीतांजलि सिंह, संजना, अनामिका सिंह, खुशी श्रीवास्तव, सीतू, हरलीन कौर, एंजल, सुप्रिया।

बालक अंडर-12 व अंडर-14 वर्ग : रोहन कन्नोजिया, अभिजीत गुप्ता, आशुतोष, समर यादव, जयवीर यादव, आर्य श्रीवास्तव, ऋषि यादव, प्रवीण कुमार, आदित्य राव, अब्दुल समद, यथार्थ वर्मा, शशांक, सागर पासवान, सत्यम चौधरी, नैतिक गुप्ता, साहित्य राव, आकर्ष दुबे, ऋषभ पांडे, मो.मुसद, अविरल राठौर, शिवानंद शर्मा, स्वास्तिक श्रीवास्तव, सर्वेश यादव, सिद्धार्थ यादव, आयुष राय, ओजस्वी आञ्जनेय, केशव, सूर्यांश, अभिजीत तिवारी, श्लोक श्रीवास्तव, पार्थ सिंह, सौम्य श्रीवास्तव, सत्यम, अंशुमान, मुशाव अली, अंश यादव, आलोक गोंड, शशांक सिंह, सक्षम मिश्र, आर्य श्रीवास्तव, देवेश गुप्ता, अमर्त्य दुबे, कार्तिक द्विवेदी, बृद्धेश गुप्ता, रेहान खान, जीवाशु सहनी, अरबाज, आकाश यादव, नैतिक उपाध्याय, अभिनव कुमार, अमन राव, अथर्व कश्यप, अभ्युदय त्रिपाठी, आर्यन, शिखर शर्मा, रत्न हरियाणी, एकांश सिंह, अभिजीत सहनी, धनंजय यादव, आर्यन वर्मा, सिद्धार्थ चौबे, वर्षित राय, ऋषि पांडे, आद्विक, प्रिंस यादव, राज सहनी, शिवांश सहनी, श्रेयांश गुप्ता, सत्यम यादव।

बालक अंडर-16 वर्ग : विशाल यादव, अभिषेक गोंड, सागर यादव, उत्कर्ष यादव, वैभव यादव, प्रदीप सिंह, आदर्श उपाध्याय, मयंक राज, अथर्व पांडे, शिवम सिंह, हिमांशु चौबे, रिवेश, अजीत,आदर्श उपाध्याय, अनुराग गुप्ता, आर्यन यादव।

बालक अंडर-19 वर्ग : हिमांशु,आयुष चौधरी, आयुष पांडे, राज शेखर आजाद, आदित्यनाथ, प्रकाश यादव, रंजीत यादव, प्रशांत गुप्ता, आयुष पांडे, नितिन त्रिपाठी, ऋषभ गुप्ता, तरुण कुमार, आरिफ अंसारी, आदित्य शाह, शुभम पांडे, उत्कर्ष सिंह, कृष्णा दुबे, अभिषेक, अश्विन कुमार, विशाल त्रिपाठी, आदर्श पाण्डे, आयुष मिश्रा, पंकज यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here