लखनऊ। डॉ.श्याम सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज कुर्सी रोड ग्राम बरखुरदार पुर शाखा तथा दूसरी रैनबो अकैडमी तिवारी गंज शाख़ा के परिसर में 26 अप्रैल से आत्मरक्षा की पाठशाला का शुभारंभ हुआ।
यहां बच्चों को कराटे सिखाया जा रहा है। विद्यालय में कराटे क्लासेस का शुभारंभ करने का मुख्य उद्देश्य सभी छात्रों का आधार मजबूत करना है।
कराटे सिखाने वाले चैम्पियन ऑफ़ चैंपियन कराटे एकेडमी के कोच सेंसेई श्याम बाबू व सेंसेई ज्योति रसाली ने कहा कि जब मजबूत होगा आधार,तो बच्चे रहेंगे स्वस्थ, सुरक्षित और खुशहाल। उन्होंने कहा कि कराटे या मार्शल आर्ट आत्मरक्षा की एक सशक्त कला है, जिसका उद्देश्य सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक करना है।
बच्चों को उत्तम शिक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के लिए भी कराटे क्लासेस का शुभारंभ कराया गया जिससे बच्चे उत्तम शिक्षा के साथ आत्मरक्षा के गुणों को भी आत्मसात करें व एक स्वस्थ समाज का निर्माण करें |अनुभवी प्रशिक्षक की देखरेख में छात्रों ने कराटे के अनेक मूव्स को उत्साहपूर्वक सीखा।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ.विकास यादव एवं प्रिंसिपल रमेश चन्द्र वर्मा ने छात्रों को मार्शल आर्ट व कराटे की वर्तमान समय में उपयोगिता के महत्व के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की।
ये भी पढ़ें : लखनऊ क्रिकेट अकादमी का ग्रीष्म कालीन नि:शुल्क क्रिकेट शिविर 12 मई से