शैल बाला मेमोरियल शतरंज : मेधांश बेहतर टाईब्रेक स्कोर के चलते चैंपियन

0
425

लखनऊ। उभरते हुए शतरंज खिलाड़ी मेधांश सक्सेना ने 7वी शैल बाला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में बेहतर टाईब्रेक स्कोर के सहारे विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

स्थानीय शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चैस अकादमी में खेली जा रही प्रतियोगिता के छठे व अंतिम राउंड में पहले बोर्ड पर मेधांश सक्सेना और पवन बाथम के मध्य सिसिलियन क्लोज वैरियेशन में खेली गयी बाजी 27 चालों के बाद बराबरी पर छूटी।

दोनों ही खिलाड़ियों के 5.5-5.5 अंक रहे लेकिन बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के चलते मेधांश चैंपियन बने जबकि सीनियर पवन को दूसरे स्थान से संतोष करना पडा।

दूसरे बोर्ड पर 12 वर्षीय युवा लक्ष्य निगम और अर्जुन सिंह के मध्य पेट्रोफ डिफेंस में बाजी खेली गयी, यद्यपि अर्जुन सिंह ने हाथी के अन्त खेल में बडे लाभ की स्थिति प्राप्त कर ली थी परंतु लक्ष्य ने धैर्यपूर्वक अर्जुन की चालों का जबाब देते हुए 45 चालों में बाजी बराबरी पर छुडवा ली। दोनो के 4.5-4.5 अंक रहे।

ये भी पढ़ें : शैल बाला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता : पवन व मेधांश को पांचवें राउंड के बाद संयुक्त बढ़त

तीसरे बोर्ड पर आदित्य सक्सेना और सीनियर मयंक पांडे के मध्य सिसिलियन डिफेंस में खेली गयी बाजी 27 चालों मं बराबरी पर छूटी। लक्ष्य निगम, अर्जुन सिंह और आदित्य सक्सेना तीनों के 4.5-4.5 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रहे। प्रतियोंगिता में पुरस्कार वितरण अखिल कुमार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here