लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शशांक उपाध्याय (85) की शानदार अर्धशतकीय पारी से कौशांबी ने लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में सीएएल ग्रीन को चार विकेट से हराया। दिन के दूसरे मैच में मेरठ ने रायबरेली को 8 विकेट से पराजित किया।
लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट
सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर गीली पिच के चलते 35 ओवर का मैच खेला गया जिसमें सीएएल ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 250 रन का स्कोर बनाया। प्रियांशु पाण्डेय (87 रन, 53 गेंद, 7 चौके, पांच छक्के) व शुभांकर शुक्ला (56 रन, 45 गेंद, 8 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा।
कौशांबी से ध्रुव प्रताप सिंह, अमर चौधरी व हर्ष शर्मा को तीन-तीन विकेट मिले। जवाब में कौशांबी ने 34 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में शंशाक उपाध्याय ने 81 गेंदों पर 9 चौकों व 2 छक्के से 85 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
वासु तिवारी (43), अनुज सिंह (41), अभिषेक यादव (34) व रोहित राज पाल (23) का भी जीत में अहम योगदान रहा। सीएएल ग्र्रीन से मो.हाशिम को तीन व यासिर तारिक को दो विकेट मिले।
मेरठ ने रायबरेली को 8 विकेट से हराया
सहारा स्टेट जानकीपुरम के मैदान पर मेरठ ने रायबरेली को 8 विकेट से हराया। रायबरेली पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2 ओवर में 144 रन ही बना सका। सुधांशु सोनकर (50), मो.शाहबाज (नाबाद 27) व रवि सिंह (20) ही टिक कर खेल सके। मेरठ से विशाल ठाकुर, विकास सिंह व हर्ष त्यागी को दो-दो विकेट मिले।
ये भी पढ़े : मेरठ की टीम ने वीजेडी मैथड के सहारे दर्ज की जीत
जवाब में मेरठ ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रनो का लक्ष्य पा लिया। शांतनु सिंह (63 रन, 60 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) व रितुराज शर्मा (41 रन, 27 गेंद, 3 चौके, दो छक्के) ने नाबाद पारियां खेली। मैन ऑफ द मैच ईशु शर्मा ने 26 रन जोड़े।