लखनऊ। शीर्ष वरीय यूपी की अरुधंती डागुर ने आइटा (अंडर-14 व 16) बालक व बालिका चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में एकल खिताब जीत लिया। दूसरी ओर बालिका अंडर-16 एकल के फाइनल में यूपी की ही शताक्षिका सहायक ने खिताबी जीत दर्ज की।
आइटा (अंडर-14 व 16) बालक व बालिका चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट
एलपीजी टेनिस अकादमी में आयोजित इस टूर्नामेंट में बालक वर्ग में यूपी के ही सानिध्य द्विवेदी ने दोनों वर्गो के फाइनल में जगह बना ली। बालिका अंडर-16 युगल के फाइनल में यूपी की शताक्षिका सहायक व रायसा कमल ने यूपी की अरुधंती डागुर व वैष्णवी लोधी को 6-2, 6-3 से हराया।
ये भी पढ़े : शीर्ष वरीय अरुधंती डागुर बालिका अंडर-14 के सेमीफाइनल में
बालिका अंडर-16 एकल के फाइनल में शताक्षिका सहायक ने यूपी ही अरुधंती डागुर को 6-3, 6-1 से हराया। बालिका अंडर-14 एकल के फाइनल में शीर्ष वरीय अरुधंती डागुर ने यूपी की आश्रिता माहेश्वरी को 6-2, 2-6, 6-3 से हराया।
इसी के साथ बालक अंडर-16 के सेमीफाइनल में यूपी के सानिध्य द्विवेदी ने बड़ा उलटफेर करते हुए यूपी के ही शीर्ष वरीय प्रणव मिश्रा को 6-2, 6-3 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में यूपी के वंशराज जलोटा ने यूपी के ही हुरहान सोनी को 6-3, 5-7, 7-5 से हराया।
बालक अंडर-14 के सेमीफाइनल में यूपी के क्षितिज सिन्हा ने ऋषि यादव को 5-7, 6-3, 6-2 से और सानिध्य द्विवेदी ने यूपी के दिव्यांश को 6-2, 6-0 से हराया।