लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच शेखर राठौर (46) की नाबाद उम्दा पारी की सहायता से बीडब्लूसीए ने तृतीय सिंह कॉर्पोरेट क्रिकेट ट्रॉफी में अवध स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से मात दी. गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड पर अवध स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 133 रन बनाये.
तृतीय सिंह कॉर्पोरेट क्रिकेट ट्रॉफी
टीम से मध्यक्रम में दीप्तेश सचान (49 रन, 44 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) व कुणाल (40 रन, 28 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) ने उम्दा पारी खेली. बीडब्लूसीए से राजेश दुबे व संजीव को 2-2 विकेट मिले.
जवाब में बीडब्लूसीए ने 16.5 ओवर में 4 विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया. जीत में शेखर राठौर ने 47 गेंदों पर 5 चौके से 46 रन की पारी खेली. इसके अलावा आनंद अवस्थी ने 30 व मयंक शर्मा ने नाबाद 13 रन का योगदान किया.
ये भी पढ़ें : अवध स्ट्राइकर्स की जीत में चमके अजय सिंह