सिद्धार्थ मिश्रा पुरुष व स्नेहा सिंह महिला एकल चैंपियन

0
318

लखनऊ। सिद्धार्थ मिश्रा और स्नेहा सिंह ने लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में क्रमश: पुरुष व महिला एकल खिताब जीत लिए। स्नेहा सिंह महिला युगल व मिश्रित युगल फाइनल में जोड़ीदारों संग खेलते हुए चैंपियन बनी।

गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में रविवार को संपन्न चैंपियनशिप में आज फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें पुरुष एकल में सिद्धार्थ मिश्रा ने मोक्ष सारस्वत को 21-14, 21-10 से हराया। महिला एकल फाइनल में स्नेहा सिंह ने वान्या सिंह को 21-5, 21-8 से हराया।

लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022

महिला युगल फाइनल में स्नेहा सिह व श्वेता राज वर्मा की जोड़ी ने अयोना कुमारी व निकिता सूरी को 21-12, 21-10 से और मिश्रित युगल फाइनल में स्नेहा सिंह व मोक्ष सारस्वत की जोड़ी ने सादिया खान व नमन लडकानी को 21-17, 21-16 से हराया। पुरुष युगल फाइनल में नमन लडकानी व श्रेष्ठ वर्मा ने मोक्ष सारस्वत व सिद्धार्थ मिश्रा को 13-21, 22-20 व 21-12 से हराया।

स्नेहा सिंह महिला युगल व मिश्रित युगल में भी चैंपियन

अन्य फाइनल मुकाबलों में बालक अंडर-11 एकल में कुशाग्र द्विवेदी ने शौर्य पंडित को 21-12, 21-17 से, बालक अंडर-13 एकल में प्रज्जवल पाठक ने प्रद्मुन मिश्रा को 18-21, 21-17, 21-17 से, बालिका अंडर-13 एकल में प्रियांशी गोला ने शानवी सिंह को 21-8, 21-17 से, बालक अंडर-15 एकल में शिवम यादव ने अक्षय पाण्डेय को 21-10,-21-15 से, बालिका अंडर-15 एकल में धारा गुप्ता ने आध्या सेठ को 21-23, 21-15, 21-14 से, बालक अंडर-19 एकल में शिवम यादव ने भूमेश उतरानी को 21-19, 21-15 से  तथा बालिका अंडर-19 एकल में नेहल मित्तल ने शगुन गुप्ता को 21-15, 21-08 से मात दी।

ये भी पढ़े : धारा गुप्ता बालिका अंडर-15 व अंडर-17 सिंगल्स के फाइनल में

बालिका अंडर-11 एकल में अर्णवी पाठक, बालक अंडर-11 युगल में अभय रस्तोगी व मुदित पाण्डेय, बालक अंडर-13 युगल में प्रद्मुन मिश्रा व रेहान सैनी, मिश्रित युगल अंडर-15 में संस्कार यादव व धारा गुप्ता, बालक अंडर-15 युगल में आकर्ष राय व संस्कार यादव, बालिका अंडर-15 युगल में प्रियंका गौतम व शगुन गुप्ता, बालक अंडर-17 एकल में प्रभास कुशवाहा, बालिका अंडर-17 एकल में नेहल मित्तल ने खिताबी जीत दर्ज की।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना सहगल (डीन, राजकीय वास्तुकला माहविद्यालय लखनऊ) तथा विशिष्ट अतिथि अखिलेश कालरा (उपाध्यक्ष), सचिव डा.सुधर्मा सिंह व उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़ ने पुरस्कार बांटकर सम्मानित किया। डा.योगेश शेट्टी ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here