सलमान खान स्टारर सिकंदर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म से भाईजान का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। एक्शन फिल्म की रिलीज डेट आखिरकार तय हो गई है।
Celebrating festivals of India with Sikandar ♥️
Iss baar celebration hoga triple! We’re coming on the occasion of Gudi Padwa, Ugadi and Eid! ♥️ #Sikandar releases Worldwide in theatres near you on 30th March 2025
See you at the movies 🍿@BeingSalmanKhan In… pic.twitter.com/eI6tnrBwpw
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) March 19, 2025
हालांकि निर्माताओं ने पहले ही ऐलान किया था कि फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में आएगी, लेकिन अब उन्होंने पुष्टि की है कि यह 30 मार्च को रिलीज होगी। सिकंदर फिल्म में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आने वाली है।
19 मार्च को एक्टर ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में मिलते हैं। सिकंदर।” अब इस पोस्टर को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं।
2023 में ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर-3’ की ठीक-ठाक कमाई के बाद सलमान खान ने फिल्मी पर्दे पर आने के लिए एक साल का ब्रेक लिया। सिकंदर से भाईजान धमाल करने वाले हैं। एक्टर की 2023 की फिल्म टाइगर 3 भी रविवार को रिलीज हुई थी। अब सिकंदर भी रविवार को ही रिलीज हो रही है।
See you in theatres worldwide on 30th March! #Sikandar #SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika #Sathyaraj @TheSharmanJoshi @MsKajalAggarwal @prateikbabbar #AnjiniDhawan @jatinsarna #AyanKhan @DOP_Tirru @ipritamofficial @Music_Santhosh… pic.twitter.com/IeiEAIUEiw— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 19, 2025
ये भी पढ़े : सिकंदर का फाइनल कट तैयार, जल्द जाएगी सीबीएफसी के पास, फिल्म 2 घंटे 20 मिनट लम्बी