यूपी के छह मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में इंट्री से पदक किए पक्के

0
261

बेल्लारी (कर्नाटक)। यूपी के छह मुक्केबाजों ने सब-जूनियर गर्ल्स एंड बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2022 में आज क्वार्टर फाइनल में जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए कांस्य पदक पक्के किए।

कर्नाटक के बेल्लारी स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (आईएसएस) में जारी इस  चैंपियनशिप में आज क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने वाले यूपी के खिलाड़ियों में बालकों में  मोहम्मद फैज (61 किलो),  विशाल यादव (67 किलो), विष्णु राजतन (70 किलो), रवि गोंड (55 किलो), दानी चौहान (58 किलो) जबकि बालिकाओं में साधना (40 किलो) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सब-जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप-2022

हरियाणा के 18 मुक्केबाजों ने भी सेमीफाइनल में इंट्री की। प्रतियोगिता के 14 भार वर्गों में से हरियाणा की लड़कियों ने 10 श्रेणियों में और लड़कों ने  जीत दर्ज की।  सोनिका और अंशु ने हरियाणा के लिए जारी वर्चस्व की लड़ाई का नेतृत्व किया। इन दोनों ने लड़कियों के 38 किग्रा भार वर्ग और 40 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में क्रमशः दिल्ली की महेक वर्मा और मध्य प्रदेश की हिमानी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया।

हरियाणा के 18, एसएससीबी के 10  और  बालिका वर्ग में महाराष्ट्र के सात पदक तय

आरजू (42 किग्रा), जोनी (44 किग्रा) और पायल (46 किग्रा) ने भी इसी तरह के अंतर से जीत हासिल कर आगे का टिकट कटाया जबकि दीप्ति (48 किग्रा), भूमिका (50 किग्रा), हंसिखा (60 किग्रा) और लक्ष्य (63 किग्रा) ने आरएससी के आधार पर जीत दर्ज की। साक्षी को लड़कियों के 36 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की ख्याति पंवार के खिलाफ कड़ी मेहनत के बाद 3-2 से जीत मिली।

ये भी पढ़े : यूपी के फैज, लक्ष्य, विशाल, विष्णु और रवि गोंड जीत से अंतिम आठ में

लड़कों के वर्ग में, महेश ने 46 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में पश्चिम बंगाल के एसके आर्यन के खिलाफ 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। इसके बाद  विनीत कुमार (40 किग्रा), पीयूष (49 किग्रा), योगेश डंडा (52 किग्रा), लोकेश (64 किग्रा), जितेश सांगवान (67 किग्रा), यश कुमार (70 किग्रा) और पर्यास (+70 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचे।

इलीट पुरुष वर्ग में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) ने सब-जूनियर वर्ग में भी अपना दबदबा जारी रखा।

उसके 10 मुक्केबाजों ने  सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मानशु ने 35 किग्रा भार वर्ग  के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के चंदन सैनी के खिलाफ आरएससी के आधार पर जीत हासिल की। इसी तरह, हर्ष (37 किग्रा), आकाश बधवार (40 किग्रा),  प्रियांशु (43 किग्रा),  मौसम सुहाग (46 किग्रा), देवांग (55 किग्रा),  जशनदीप (58 किग्रा), नकुल शर्मा (61 किग्रा), प्रशांत (64 किग्रा) और हार्दिक पंवार (+70 किग्रा) ने भी अगले दौर का टिकट कटाया।

इस बीच महाराष्ट्र की सात महिला मुक्केबाजों ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आर्य गार्डे (36 किग्रा) और द्रुपता सौत (38 किग्रा) ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रमशः पंजाब की मनप्रीत कौर और केरल की मोनिका एनबी को आरएससी के आधार पर हराया।

समीक्षा सोलंकी और भक्ति कुंगडे ने 40 किग्रा और 63 किग्रा भार वर्ग में मणिपुर की थोइबिसाना चानू और तमिलनाडु की एसएम चार्मी के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 5-0 से जीत हासिल की। दूसरी ओर, अक्षदा जादव (34 किग्रा), सुहानी बोराडे (46 किग्रा) और नया नवेली (52 किग्रा) ने भी अपनी-अपनी विरोधियों को 4-1 से अंतर से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here