यूपी के छह एनसीसी कैडेट को मिला राज्यपाल का स्वर्ण पदक

0
180

लखनऊ। दिल्ली से लौटने पर यूपी राज्य गणतंत्र दिवस परेड एनसीसी दल-2022 को विकासनगर सिथत सेंट फिडेलिस कॉलेज में एक सम्मान और पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल की ओर से उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने एनसीसी कैडेटों को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के स्वर्ण और रजत पदक और एनसीसी इंटर ग्रुप बैनर से सम्मानित किया।

एनसीसी निदेशालय लखनऊ का समारोह व पुरस्कार वितरण सम्पन्न

एडीजी एनसीसी यूपी, मेजर जनरल राकेश राणा ने चयनित सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को राज्यपाल के स्वर्ण और रजत पदक प्रदान किये। इस दौरान कंटिंजेंट सहित एएनओ और पीआई कर्मचारियों को भी पुरस्कार प्रदान किये गये।

ये भी पढ़े : हवा में कलाबाजी दिखाते है फ्लिपर दानिश, अब जिम्नास्टिक में बनाएंगे भविष्य

राज्यपाल स्वर्ण पदक से सम्मानित होनेवालों में अंडर ऑफिसर उदयवीर रघुवंशी, सीनियर अंडर ऑफिसर आशुतोष चौबे, अंडर ऑफिसर अमन पुष्प, जूनियर अंडर ऑफिसर अदिति, कैडेट रोजिता गुरुंग और सार्जेंट दीपिका नेगी शामिल थीं। वहीं राज्यपाल रजत पदक से सम्मानित होनेवालों में जूनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशु दीक्षित, कैडेट फैज राजा, कैडेट सुभाष चंद्र, कैडेट अभिषेक कुमार सिंह, सार्जेंट दिव्यकृति बाजपेयी और जूनियर अंडर ऑफिसर ज्योति बिष्ट शामिल थीं।

राज्यपाल के स्वर्ण व रजत पदक से एनसीसी कैडेट सम्मानित

समारोह के दौरान कैडेट आस्था रस्तोगी को रक्षा सचिव प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। लेफ्टिनेंट दिव्या कुमार, कैप्टन डॉ राजश्री, मेजर अखिलेश्वर राव, कैप्टन किरण लता डंगवाल, मेजर प्रवीण कुमारी, लेफ्टिनेंट मीनू शर्मा, कैप्टन संजय कुमार, आरती सक्सेना, अजय कुमार त्रिवेदी, अमन कुमार, शिप्रा सिंह, मोहित कुमार, अमित कुमार राय, अमन दुबे, निधि यादव, शुभम यादव, प्रणय प्रताप सिंह, चांदनी चौहान और परी हसन को डीजी एनसीसी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।सांस्कृतिक प्रतियोगिता में यूपी एनसीसी निदेशालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। यूपी एनसीसी निदेशालय ने देश के सत्रह निदेशालयों में छठा स्थान हासिल किया। पिछले वर्षों में यह एक बड़ा सुधार रहा है। उत्तर प्रदेश के 57 एनसीसी कैडेटों ने नयी दिल्ली में आरडीसी-22 में भाग लिया।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में यूपी एनसीसी निदेशालय को प्रथम स्थान

एनसीसी निदेशालय यूपी से 9 सीनियर डिवीजन (बालक) कैडेटों और 08 सीनियर विंग (गल्र्स) कैडेटों को एनसीसी राजपथ दल के लिए चुना गया था। गार्ड ऑफ  ऑनर के लिए 2 सीनियर डिवीजन कैडेटों का चयन किया गया। इसके अलावा, विजेता ग्रुप एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, आगरा को सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप के लिए प्रतिष्ठित इंटर ग्रुप चैंपियनशिप बैनर भी प्रदान किया गया।

सर्वश्रेष्ठ समूह के लिए संपूर्ण इंटर ग्रुप प्रतियोगिता के समापन के बाद विजेता समूह का चयन उत्तर प्रदेश के 11 समूहों में से किया जाता है। ड्रिल फायरिंग, हथियार प्रशिक्षण और बाधा पाठ्यक्रम आदि सहित कार्यक्रम उपरोक्त आयोजन का हिस्सा रहा।

ये भी पढ़े : साई लखनऊ में एथलेटिक्स एनसीओई में भर्ती के लिए ट्रायल 9 व 10 फरवरी को

मेजर जनरल राकेश राणा ने सेंट फिडेलिस कॉलेज में समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित किया। समारोह में अन्य वरिष्ठ सेना और नागरिक गणमान्य व्यक्तियों और एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here