ताकि अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर सके भारतीय ताइक्वांडो खिलाड़ी

0
226

लखनऊ। कोरियन मार्शल आर्ट ताइक्वांडो की आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय ताइक्वांडो टीम बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ताइक्वांडो के राष्ट्रीय कैंप  का साई क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ में संचालन हो रहा है। इस कैंप में खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रहे है जिसमें 73 खिलाड़ी सहित दस कोचेज शामिल है।

साई लखनऊ में हो ताइक्वांडो के राष्ट्रीय कैंप  का संचालन

साई ताइक्वांडो एनसीओई के अंतर्गत गत 16 जनवरी से चल रहे इस कैंप का संचालन आगामी 31 मार्च तक होगा जिसमें मंगलवार को खिलाड़ियों को साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत की मौजूदगी में स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई।

73 खिलाड़ी सहित दस कोचेज शामिल

खिलाड़ियों ने कैंप की  सुविधाओं पर खुशी जताई। कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निखार के लिए कोरियन कल्चर सेंटर, भारत के ताइक्वांडो कोच मास्टर ली वान यांग भी कैंप में कोचिंग दे रहे है।

ये भी पढे़े : साई लखनऊ में एथलेटिक्स एनसीओई में भर्ती के लिए ट्रायल 9 व 10 फरवरी को

बताते चले कि यह कैंप ताइक्वांडो की विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी के लिए आयोजित किया गया है जिसमें से भारतीय टीम चुन कर अलग-अलग इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भेजी जाएगी।

भारतीय कैंप में शामिल खिलाड़ी
  • पुरुष क्यूरगी 32
  • महिला क्यूरगी 25
  • पूमसे 9
  • पैरा ताइक्वांडो 7

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here