सन ऑफ सरदार 2 को नहीं मिल रहीं पर्याप्त स्क्रीन, जानें वजह

0
58
साभार : गूगल

सन ऑफ सरदार 2 की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले सैयारा की वजह से इसकी रिलीज पोस्टपोन हुई. और अब इसे भारत में पर्याप्त स्क्रीन मिलने तक में दिक्कत होने लगी है.

हाल ये है कि ‘सैयारा’ और महावतार नरसिम्हा की बैक-टू-बैक सक्सेस के बीच अजय की फिल्म अब पिसने लगी है. यशराज फिल्म्स निर्मित ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है. रिलीज के करीब दो हफ्ते बाद भी इसकी डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही.

इसके ठीक बाद आई एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने भी खूब दर्शक बटोरे हैं. इतने कि 800 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म को दो दिनों में 2000 स्क्रीन तक बढ़ाना पड़ा. इस कारण थिएटर्स के बल्ले-बल्ले हो गए.

‘सन ऑफ सरदार 2’ को स्क्रीन्स के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा हैं. एग्जिबिटर्स रिलीज के तीसरे हफ्ते भी ‘सैयारा’ को सिनेमाघरों से उतारने को तैयार नहीं. ‘महावतार नरसिम्हा’ की डिमांड की वजह से इसके शो भी बढ़ाए जाने वाले हैं. इस फिल्म को नॉन-नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन्स पर पर्याप्त शोज़ नहीं मिल रहे हैं.

साभार : गूगल

एक मनोरंजन साइट ने सूत्र के हवाले से लिखा, “अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर पीवीआर आईनॉक्स और थिएटर मालिकों के बीच तनातनी चल रही है. पीवीआर आईनॉक्स चाहती है कि इस फिल्म को उनके सिनेमाघरों में 60 परसेंट शोज़ मिलें. सिनेमाघर 35 परसेंट शोज़ देने को तैयार हैं.

कुछ सिंगल स्क्रीन थिएटरों ने रोजाना दो शो देने की बात मान ली है. छोटे थिएटर चेन 35 परसेंट शोज़ देने पर अड़े हुए हैं. इससे पीवीआर आईनॉक्स नाराज हो गया है और अब ज्यादा-से-ज्यादा स्क्रीन हासिल करने के लिए जोर लगा रहा है.”

‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ को छोटे थिएटर और सिंगल स्क्रीन पर ज्यादा शोज़ मिल रहे हैं. इसके बाद 01 अगस्त को ‘धड़क 2’ भी रिलीज हो जाएगी. ‘धड़क 2’ की टीम ओपनिंग डे पर इसे 1000 स्क्रीन पर रिलीज करेगी.

अगर फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, इसके वीकेंड शोज़ बढ़ाए जाएंगे. ऐसे में ‘सन ऑफ सरदार 2’ पर तीन तरफा मार पड़ सकती है. मेकर्स चाहते हैं कि अजय की फिल्म को 3500 स्क्रीन मिलें. मगर मौजूदा हालातों को देखकर लगता है कि इसे 2500 स्क्रीन से ही संतोष करना पड़ेगा.

ये भी पढ़े : फिल्म सैयारा की वर्ल्डवाइड कमाई 400 करोड़ के पार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here