समाज ,देश, तथा किसी भी संस्था को खड़ा करने में विशेष भूमिका निभाने वाले कामगारों, कर्मचारियों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको शाखा लखनऊ के द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस’ के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना -सभा विद्यालय के डैफोडिल सदन द्वारा आयोजित की गई।
इस प्रार्थना- सभा में सर्वप्रथम छात्र- छात्राओं द्वारा एक सुमधुर गीत प्रस्तुत किया गया ।सीनियर -विभाग की कक्षा ग्यारह की छात्रा राशि ने मजदूर वर्ग के जीवन -संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए ,सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए अपनी सुन्दर भावनाएँ अभिव्यक्त कीं। कक्षा चार और पाँच के छात्र- छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया
इस अवसर पर हमारे विद्यालय के सेवारत श्रमिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों कोमल और मनोज ने अपने उद्गार भी अभिव्यक्त किये।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा अंथवाल ने हमारे विद्यालय -संस्था में कार्यरत सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उनकी उन्नति और प्रगति की कामना करते हुए ,विद्यालय परिवार कीओर से उनका आभार प्रकट किया तथा उन्हें उपहार भी वितरित किये।
ये भी पढ़ें : पूर्व आईसीएमआर वैज्ञानिक की राय, कोविशील्ड को लेकर डरने की जरुरत नहीं