जूनियर हॉकी नेशनल में सुपर लीग से खेलेगी स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम

0
378

लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर नेहरू बालक अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता में सुपर लीग से अपना सफर शुरू करेगी। कॉलेज की 16 सदस्यीय टीम गुरुवार रात को दिल्ली के लिए रवाना हो गयी।

टीम कोच धर्मेंद्र सोनकर और टीम मैनेजर मोहम्मद आतिफ होंगे। वैसे जूनियर नेहरू अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता दो से  14 सितंबर तक होगी।

हालांकि कोच  कोच धमेन्द्र सोनकर ने बताया कि यूपी की टीम इस टूर्नामेंट में सीधे सुपर लीग से खेलेगी। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज को ग्रुप के में जगह मिली है। सुपर लीग मैच 10 सितंबर से शुरू होंगे और स्पोर्ट्स कॉलेज 10 सितंबर को ही पहला मैच झारखंड के एसएस सीनियर सेकेंडी स्कूल के खिलाफ खेलेगा।

ये भी पढ़े : इकाना स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते दिखेंगे ये दिग्गज

स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम साल 2018 में जूनियर नेहरु हॉकी चैंपियन बनी थी। वहीं 2019 में कालेज की टीम को तीसरा स्थान मिला था।

लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम :- गोलकीपर: विक्रांत सिंह, फुल बैक: मनोज यादव, प्रियांशु सिंह, आनन्द कुमार, रणधीर सिंह, आयुष पाण्डेय, मिडफील्डर: त्रिलोकी, विशाल पाण्डेय, अमान खान, राहुल राजभर, फारवर्ड: आकाश पाल, मोहम्मद जैद, अजीत यादव, मोहम्मद हस्सान, आकाश यादव, कोच: धमेन्द्र सोनकर, मैनेजर: मोहम्मद आतिफ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here