श्रीधर राघवन की देन है स्पाई यूनिवर्स, दिया था ये खास सुझाव

0
335
साभार : गूगल

दिवाली पर रिलीज हुई टाइगर 3 सिनेमाघरों में धूम मचा रही हैं। ये फिल्म दो दिन के अंदर 103 करोड़ के पार जा चुकी है। इस यूनिवर्स की फिल्म पठान 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई थी।

टाइगर 3, वॉर से लेकर पठान जैसी फिल्मों के पीछे जिसका दिमाग है वो हैं श्रीधर राघवन। जिनका कनेक्शन सीआईडी शो से भी रहा है।

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में एक था टाइगर से हुई थी। 2023 में इस यूनिवर्स को लॉन्च किया गया। जब पठान आई थी।

साभार : गूगल

आदित्य चोपड़ा के दिमाग में दो फिल्मों की कहानी घूम रही थी। जब वॉर के समय श्रीधर राघवन ने इसकी कहानी को डवलप किया तो उन्होंने ही इन कहानियों को आपस में जोड़ने का सुझाव दिया।

पठान के बाद ही यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का ऑफिशियल लोगो भी सामने आया। यशराज फिल्म्स में श्रीधर राघवन की एंट्री 2019 में हुई जब उन्होंने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर की कहानी लिखी।

श्रीधर राघवन ने ही स्पाई फिल्मों में लीड हीरो के कैमियो का सुझाव दिया। तभी पठान में आपने टाइगर सलमान के दमदार कैमियो को देखा था। कबीर का जिक्र भी था। टाइगर 3 में सलमान को बचाने पठान शाहरुख की एंट्री होती है। अंत कबीर उर्फ वॉर के हीरो ऋतिक रोशन से होता है।

स्पाई यूनिवर्स में श्रीधर राघवन का काफी योगदान है। वह टाइगर 3, वॉर और पठान का स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं। यशराज फिल्म्स की जासूस फिल्मों के अलावा वह द नाइट मैनेजर, शिद्दत, सीआईडी से लेकर अपहरण जैसी फिल्मों में बतौर राइटर काम कर चुके हैं।

श्रीधर राघवन ने सीआईडी में भी काम किया है। वह इसके स्क्रीनराइटर और क्रिएटिव प्रोड्यूसर रह चुके हैं। इस शो ने दो दशक तक इंडस्ट्री में राज किया है। उन्होंने तीन साल इस शो में 91 एपिसोड तक काम किया था।

ये भी पढ़े : Tiger 3: एक्टर्स ने दर्शकों से स्पॉयलर न साझा करने की अपील की

अंधाधुन जैसी फिल्म बनाने वाले श्रीराम राघवन के भाई हैं श्रीधर राघवन। अंधाधुन ने 3 नेशनल अवॉर्ड जीते थे। बिजनेस के मामले में भी ये फिल्म सुपरहिट नहीं ब्लॉकबस्टर रही थी जिसने 450 करोड़ का बिजनेस किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here