राज्य स्तरीय डे-नाइट वॉलीबाल : एएसएसबी लखनऊ ओर प्रयागराज ने दर्ज की जीत

0
302

लखनऊ। महाराणा प्रताप चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में महाराणा प्रताप गौतम मार्केट परिसर में राज्य स्तरीय डे-नाइट वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन  एसएसबी लखनऊ ओर प्रयागराज ने अपने-अपने मैच जीते। पहले मैच में एसएसबी लखनऊ ने सुल्तानपुर को 14-15, 16-15, 19-18 से शिकस्त दी।

पहले सेट मे हार के बाद एसएसबी ने ऋतु सिंह के दमदार खेल की बदौलत दूसरे व तीसरे सेट जीते। वहीं  दूसरे मैच में प्रयाजराज  ने लखनऊ डोमिनेटर्स  को 15 -14, 17 -16 से हराया। इससे पहले उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर किया।

ये भी पढ़े : बंगाल की एलीना को तिहरे खिताब, लखनऊ की सासा बालिका अंडर-16 में उपविजेता

इस अवसर पर आयोजक रीतू शाही (क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा गोरखपुर मंडल) और  कोषाध्यक्ष विपेन्द्र सिंह मानी ने कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और संरक्षक दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री को माला व शाल पहनाकर देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here