लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में मंगलवार को इंटर-साई कुश्ती टूर्नामेंट (पुरुष एवं महिला) के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
देशभर के साई प्रशिक्षण केंद्रों और प्रतिष्ठित अखाड़ों से आए युवा पहलवानों के बीच हुई ग्रीको रोमन की स्पर्धाओं में एसटीसी हिसार ने दो स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया। दूसरी ओर भूमनंद अखाड़ा ने भी दो स्वर्ण जीते।
इंटर-साई कुश्ती टूर्नामेंट में यूपी के पहलवानों ने जीते छह कांस्य पदक
आज हुई स्पर्धाओं उत्तर प्रदेश के पहलवानों ने 6 कांस्य पदक अपने नाम किए। अंडर-15 वर्ग के 57 किग्रा भार वर्ग में वाराणसी के अंकित यादव ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
वहीं 52 किग्रा वर्ग में गुरु गया शेख अखाड़ा, वाराणसी के साहिल यादव, 68 किग्रा वर्ग में एसकेआईसी नंदनी नगर, गोंडा के किशन यादव ने कांस्य पदक जीते।

अंडर-17 वर्ग में 60 किग्रा भार वर्ग में गुरु गया साथी अखाड़ा, वाराणसी के संजीत और 80 किग्रा वर्ग में एसकेआईसी नंदनी नगर के अनिल कुमार यादव और एसएन सिंह अखाड़ा, मिर्ज़ापुर के नीरज यादव ने कांस्य पदक जीते।
जिहान, शुभम, वंश, तरुण व लोकेश स्वर्ण विजेता
टूर्नामेंट के विजेताओं में अंडर-15 वर्ग में 41 किग्रा भार वर्ग में रोहतक के जिहान सरावत ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि 48 किग्रा में गुरु द्रोणाचार्य अखाड़ा के शुभम ने बाजी मारी। वहीं 52 किग्रा में भूमनंद अखाड़ा के वंश, 57 किग्रा वर्ग में कैप्टन चंद्रूप अखाड़ा के तरुण और 68 किग्रा वर्ग में लाला ध्यानचंद अखाड़ा के अजय ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।
दूसरी ओर अंडर-17 वर्ग में पहले स्वर्ण विजेता उज्जैन के अच्युतानंद अखाड़ा के आयुष चौधरी बने जिन्होंने 45 किग्रा भार वर्ग में सफलता हासिल की।
वहीं 49 किग्रा में एसटीसी भिवानी के गोविंद कुमार और 55 किग्रा में चंडीगढ़ाम अखाड़ा दिल्ली के नसीब ने स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा 60 किग्रा में हरिओम, 65 किग्रा में एसटीसी हिसार के हिमांशु व 71 किग्रा में सागर और 80 किग्रा वर्ग में एलडीसी अखाड़ा झज्जर के लोकेश शीर्ष पर रहे।
ये भी पढ़ें : साई लखनऊ में इंटर-साई कुश्ती टूर्नामेंट में देशभर के युवा पहलवान दिखा रहे दम
दूसरे दिन के परिणाम (ग्रीको-रोमन शैली):-
- अंडर-15 वर्ग
- 41 किग्रा :- स्वर्ण: जिहान सरावत (रोहतक), रजत: वंश (एसटीसी हिसार), कांस्य: वेदांश सिंह
- 48 किग्रा : – स्वर्ण: शुभम (गुरु द्रोणाचार्य अखाड़ा), रजत: साहिबदीप सिंह (फरीदकोट), कांस्य: समर्थ (एसटीसी हिसार) व कार्तिक सी. (एसआरसी धारवाड़)
- 52 किग्रा : – स्वर्ण: वंश (भूमनंद अखाड़ा), रजत: लक्की (एसटीसी हिसार), कांस्य: विशाल सिंह (एसटीसी भिवानी) व साहिल यादव (गुरु गया शेख अखाड़ा, वाराणसी)
- 57 किग्रा: – स्वर्ण: तरुण (कैप्टन चंद्रूप अखाड़ा), रजत: शिवप्पा डी. (एसटीसी धारवाड़), कांस्य: अंकित यादव (वाराणसी)
- 68 किग्रा : – स्वर्ण: अजय (लाला ध्यानचंद अखाड़ा), रजत: बजरंग (एसटीसी भिवानी), कांस्य: आयुष मलिक (एसटीसी धारवाड़) व किशन यादव (एसकेआईसी नंदनी नगर, गोंडा)
- अंडर-17 वर्ग
- 45 किग्रा : – स्वर्ण: आयुष चौधरी (अच्युतानंद अखाड़ा, उज्जैन), रजत: कुलदीप बदोनिया (देशवाली समाज अखाड़ा, उज्जैन)
- 49 किग्रा: – स्वर्ण: गोविंद कुमार (एसटीसी भिवानी), रजत: सलीम (अमृतसर अखाड़ा)
- 55 किग्रा : – स्वर्ण: नसीब (चंडीगढ़ाम अखाड़ा, दिल्ली), रजत: निगप्पा (एसटीसी धारवाड़), कांस्य: राहुल (एसटीसी भिवानी) व जुनैद (एसटीसी हिसार)
- 60 किग्रा : – स्वर्ण: हरिओम (भूमनंद अखाड़ा, दिल्ली), रजत: काहिनूर (एसटीसी भिवानी), कांस्य: लक्ष्मण (एसटीसी धारवाड़) व संजीत (गुरु गया साथी अखाड़ा, वाराणसी)
- 65 किग्रा: – स्वर्ण: हिमांशु (एसटीसी हिसार), रजत: शुखमन (फरीदकोट, पंजाब), कांस्य: आशु (बीएस अखाड़ा)
- 71 किग्रा :- स्वर्ण: सागर (एसटीसी हिसार), रजत: विनय (एलडीसी छारा, हरियाणा), कांस्य: समीर (भूमनंद अखाड़ा, दिल्ली) व दर्शन (नासिक)
- 80 किग्रा :- स्वर्ण: लोकेश (एलडीसी अखाड़ा, झज्जर), रजत: अर्जुन सिंह (चंडीगढ़ाम अखाड़ा, दिल्ली), कांस्य: अनिल कुमार यादव (एसकेआईसी नंदनी नगर) व नीरज यादव (एसएन सिंह अखाड़ा, मिर्ज़ापुर)













