स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेगी लखनऊ सब जूनियर बालक-बालिका खो-खो टीम

0
45

लखनऊ : अयोध्या में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय सब जूनियर (अंडर-14) स्टेट खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने वाली लखनऊ जनपद की टीम का चयन ट्रायल केडी सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम में किया गया। लखनऊ की टीमों के मुकाबले गुरुवार से होंगे।

लखनऊ खो-खो एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार वर्मा के अनुसार टीमें इस प्रकार हैं –

बालक : देवराज सिंह, मुदित रावत, रुद्रेश रावत, आर्यन यादव, सिद्दार्थ त्रिवेदी, अविचल तिवारी, हर्ष कुजूर, करण पाल, सुयश कुमार, आदित्य यादव, कृतिक पाल। मैनेजर: पवन सिंह, कोच: अखिल कुमार रावत।

बालिका: मनीषा राठौर, राखी विश्वकर्मा, वैष्णवी तिवारी, एलिन मिंज, अंशिका यादव, वैष्णवी वर्मा, दिशा कन्नौजिया, गौरी मिश्रा, छवि श्रीवास्तव, अनन्या तिवारी, समीक्षा नीलू, लवी। कोच: श्वेता वर्मा मैनेजर: श्वेता द्विवेदी।

ये भी पढ़ें : विवाद : भारतीय मुक्केबाजी संघ से महासचिव और कोषाध्यक्ष की छुट्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here