‘रामायण’ के पहले भाग में सिर्फ 15 मिनट दिखेंगे सुपरस्टार एक्टर यश, जानें क्यों

0
102
साभार : गूगल

बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म ‘रामायण’ की हर अपडेट पर फैंस पैनी नजर रखे हुए हैं। रणबीर कपूर, साई पल्लवी, सनी देओल और यश जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म के टीजर ने फैंस का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दिया है।

फिल्म में साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश रावण का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यश का रोल फिल्म में सिर्फ 15 मिनट का होगा।

लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि डायरेक्टर नितेश तिवारी ने ऐसा जान बूझकर किया है। क्योंकि पार्ट-1 में वह अपना पूरा फोकस प्रभु श्रीराम के किरदार पर रखना चाहते थे।

एक मनोरंजन साइट ने अपनी एक रिपोर्ट में विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से बताया कि केजीएफ़ फेम यश नितेश तिवारी की रामायण के पहले पार्ट में सिर्फ 15 मिनट के लिए नजर आएंगे।

TCX.official (@tellychakkar)

हालांकि फिक्र की बात नहीं है, क्योंकि रामायण पार्ट-1 की स्क्रिप्ट में रणबीर कपूर के राम, साई पल्लवी के सीता और रवि दुबे के लक्ष्मण के किरदार में अयोध्या छोड़ने और वनवास भोगने और उससे जुड़ी बाकी चीजों पर फोकस रखा गया है।

पहला पार्ट सीता हरण वाले सीन पर खत्म होगा जो फैंस का दूसरे पार्ट के लिए एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा देंगे। इस सीक्वेंस को जबरदस्त थ्रिलर के साथ दिखाया जाएगा और यही वो सीन होंगे जिनमें रावण का किरदार 15 मिनट के लिए नजर आएगा जो फैंस को दांतों तले उंगलियां चबाने पर मजबूर कर देगा।

दूसरे पार्ट में मेकर्स ने रावण पर भी कहानी को ध्यान में रखते हुए फोकस रखा है और दर्शकों को सुपरस्टार यश का रावण के किरदार में दीदार करने को मिलेगा। रणबीर कपूर और यश की इस फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह वायरल हो गया।

दोनों स्टार्स की पहली झलक ही फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी थी। फिल्म के कई किरदारों का फर्स्ट लुक भी अभी रिलीज नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े : Ramayana Introduction Video: विजुअल्स- स्टारकास्ट ने जीता फैंस का दिल

ये भी पढ़े : सिनेमाघरों में दो पार्ट में दस्तक देगी नितेश तिवारी निर्देशित रामायण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here