लखनऊ। सुशांत के आक्रामक अंदाज से लखनऊ फाल्कन क्लब ने चौक स्टेडियम में खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग में कालिंदी क्लब के खिलाफ 7-1 से जीत दर्ज की। लखनऊ फाल्कन क्लब की जीत में सुशांत ने 20वें, 38वें व 52वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को छकाते हुए 3 गोल दागे।
जिला फुटबॉल लीग
इसके अलावा सग़ुबर ने 60वें, नैनेडो ने 63वें, जेबरसन ने 80वें और साबिक ने 84वें मिनट में एक-एक गोल करने में सफलत हासिल की। इससे पूर्व दिन के पहले मैच में पहले मैच में टेक्ट्रो क्लब ने चौस क्लब को 6–0 से शिकस्त दी।
विजेता की ओर से हिमांशु थापा ने नौवें, आर्यन ने 29वें, सतीश ने 43वें, आदित्य ने 53वें, कमल ने 68वें और वीरेन्द्र ने 73वें मिनट में गोल किए। लीग में मंगलवार को डिवाइन क्लब बनाम कालिंदी क्लब और अलीगंज वॉरियर क्लब बनाम टेक्ट्रो क्लब के बीच मैच होंगे।
ये भी पढ़ें : जिला फुटबॉल लीग 2025: लखनऊ फॉल्कन व मिलानी क्लब की धमाकेदार जीत