तापसी पन्नू ने दिल्ली को सबसे ज्यादा असुरक्षित शहर बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि जब वह दिल्ली में रहती हैं तब उनके मां-बाप को उनकी फिक्र होती है।
वह रात में आठ बजे के बाद उन्हें हर 15 मिनट में कॉल करते हैं और हाल चाल लेते रहते हैं। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और बताया कि दिल्ली में उनके साथ क्या-क्या हो चुका है।
करीना के शो व्हाट वूमेन वॉन्ट (औरतें क्या चाहती हैं) में तापसी को बुलाया गया। उन्होंने तापसी से पूछा, ‘तापसी आप खुद दिल्ली से हो और इंडिया में दिल्ली को सबसे ज्यादा असुरक्षित शहर बोला जाता है।
ये सुनकर कैसा लगता है, दिल्ली और अन्य शहरों में क्या अंतर नजर आता है?’ इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस बोलीं, ‘जब तक मैं दिल्ली से बाहर नहीं निकली थी तब तक मुझे समझ नहीं आता था कि क्या अलग है।
मुझे लगता था कि सब जगह ऐसा ही होता है। मुझे लगता था कि हर जगह डीटीडीसी बस में ऐसी ही छेड़खानी होती होगी। बाहर जाकर समझ आया कि ऐसा नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, ‘दिल्ली में तो चलने में डर लगता था कि कब कौन कहां से आ जाए और हाथ लगाने लगे। जब मैं दिल्ली से बाहर निकली…मैं मुंबई के अलावा हैदराबाद में रही हूं, मैंने चेन्नई में काम किया है, वहां जाकर मुझे समझ आया कि सिर्फ दिल्ली में ही ऐसा होता है।
मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद की लड़कियां किसी भी टाइम पर बाहर निकल जाती हैं। उनके मां-बाप भी उन्हें कुछ नहीं कहते हैं। मैं अपने शहर से काफी प्यार करती हूं, वो असुरक्षित है इस बात को मैं नकार नहीं सकती।
वहां डीटीडीसी बस का इस्तेमाल करने वाली हर एक लड़की ने ये महसूस किया होगा कि दिल्ली असुरक्षित है। डीटीडीसी बस में लड़के जानबूझकर आपके ऊपर गिरने की कोशिश करते हैं। आपको परेशान करते हैं।
ये भी पढ़े : बड़े मियां छोटे मियां से विलेन का लुक आउट, देखकर आप भी खौफ खा जाएंगे