नई दिल्ली : अलमाटी (कजाखिस्तान) में आयोजित छठीं एशियन महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टी स्पोर्ट्स इंडिया क्लब ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टी स्पोर्ट्स इंडिया ने आज अपने दूसरे मैच में उज्बेकिस्तान के क्लब को रोमांचक अंदाज में 31-30 गोल से हराया।
इस मैच में पहले हॉफ में उज्बेक टीम 5 गोल से आगे थी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे हॉफ में विरोधी खिलाड़ियों की गलती का फायदा उठाते हुए बाजी पलट दी। टीम की जीत में कप्तान निधि शर्मा ने सर्वाधिक आठ गोल जबकि उपकप्तान मेनिका ने 7 गोल दागने में सफलता हासिल की।
शालिनी ने 5, मिताली शर्मा ने 4 जबकि प्रियंका ठाकुर ने दो गोल किए। टी स्पोर्ट्स इंडिया की गोलकीपर दीक्षा कुमारी ने भी कई शानदार बचाव करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान किया।
छठीं एशियन महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने ये जानकारी देते हुए बताया कि टी स्पोर्ट्स इंडिया के खिलाड़ियों ने आज उज्बेकिस्तान की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व टी स्पोर्ट्स इंडिया ने पहले मैच में कजाखिस्तान को 31-27 गोल से हराते हुए जीत से अपना अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि टी स्पोर्ट्स इंडिया अभी तीन और मैच कोरिया, कुवैत और कजाखिस्तान के क्लब की टीमों के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला हैंडबॉल टीम पहुंची कजाखिस्तान, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का इरादा