टेक्ट्रो एफसी की दमदार जीत, लखनऊ फॉल्कन को 2-0 से हराया

0
38

लखनऊ। टेक्ट्रो एफसी ने जिला फुटबॉल लीग–2025 के सुपर लीग राउंड में शानदार खेल दिखाते हुए लखनऊ फॉल्कन एफसी को 2-0 से पराजित किया।

चौक स्टेडियम में खेले गए मैच में टेक्ट्रो एफसी के लिए उत्कर्ष ने 35वें मिनट और कमल ने 59वें मिनट में गोल दागे, जिससे टीम ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा। वहीं प्रतिद्वंद्वी टीम कई कोशिशों के बावजूद गोल नहीं कर सकी।

जिला फुटबॉल लीग

दूसरी ओर टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व और लखनऊ फॉल्कन रिजर्व के बीच खेला गया मैच बिना किसी गोल के ड्रॉ रहा। दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल दिखाया, लेकिन कोई भी निर्णायक बढ़त नहीं  हासिल कर सकी।

मंगलवार को सुपर लीग राउंड के तहत एक्स स्टूडेंट क्लब बनाम सैटसन क्लब और लखनऊ फॉल्कन रिजर्व बनाम मिलानी क्लब के बीच चौक स्टेडियम पर मैच खेले जाएंगे।

पिछड़ने के बाद वापसी, बुल्स एफसी की जोरदार जीत

लखनऊ। बुल्स एफसी ने सतीश कुमार शुक्ला मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग 2025  में सोमवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए नीलमथा एफसी को 4-2 से शिकस्त दी। दिलकुशा स्टेडियम, कैंट लखनऊ में खेले गए मुकाबले में नीलमथा एफसी से कुलदीप ने 15वें और सिद्धांत ने 25वें मिनट में गोल दाग टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई।

हालांकि पिछड़ने के बाद बेहतर रणनीति के सहारे बुल्स एफसी ने शानदार वापसी की। बुल्स एफसी से वैभव ने 25वें और 50वें मिनट में दो गोल दागे, वहीं अभी ने 55वें और ओजस्य ने 58वें मिनट में गोल करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। लीग का अगला मुकाबला मंगलवार को  आरबीआई और स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच शाम 4 बजे से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : सुशांत का आक्रामक अंदाज, लखनऊ फाल्कन की 7-1 से जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here