लखनऊ। सरकार की मंशा है कि राज्य में अंतररास्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की उम्दा ट्रेनिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इंतजाम किए जाए। इसी के साथ प्रदेश के हर जिले में अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त स्टेडियम का सपना साकार होगा।
यह बात उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने शनिवार को आशियाना स्थित उन्नाद टेनिस अकादमी में आयोजित एक लाख की ईनामी राशि वाले आइटा पुरुष प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कही।
अपर मुख्य सचिव खेल ने किया आइटा पुरुष प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन
उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस दिशा में तेजी से कम कर रही है। उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि खेलो को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का स्प्ष्ट निर्देश है कि प्रत्येक जिले में खेल परिसरों का विकास हो। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर खेल प्रतिभाओं को अंतररष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कोचेस से ट्रेंनिग दिलवाने की योजना पर काम कर रहा है।
ये भी पढ़े : आइटा पुरुष प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट 10 सितंबर से
मुख्य अतिथि ने इसके साथ ही विभिन्न प्रदेशों से आए राष्ट्रीय स्तर के 84 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
शनिवार को सात दिवसीय टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि गण में इंडो अमेरिकन चैम्बर और इंडो कनाडा कॉमर्स चैम्बर के अध्यक्ष मुकेश बहादुर सिंह, यूपी टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष जीके चतुर्वेदी, लखनऊ कलेक्ट्रेट कमर्चारी संघ के अध्य्क्ष नरेंद्र सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे। उन्नाद टेनिस अकादमी के निदेशक गोविंद मौर्या और टेनिस के अंतरष्ट्रीय मान्यता प्राप्त रेफरी समित केसरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।