द सेंट्रम में हुआ द लूज़ो शो, पहला कलेक्शन ‘अमलबाग’ आया सामने 

0
188

लखनऊ। तिलसिम (सागरिका मेहरोत्रा) के पारंपरिक और मॉर्डन डिजाइन को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे पैटर्न पर कपड़े डिजाइन करता है, जो कश्मीर के बागीचों और जोधपुर के शाही महलों से प्रेरित हैं। द सेंट्रम होटल में आयोजित द लूज़ो शो में ब्रांड ने अपना पहला कलेक्शन ‘अमलबाग’ प्रदर्शित किया, जिसकी डिजाइन कश्मीर के बागीचों से प्रेरित है।

तिलसिम में को-फाउंडर एवं हेड डिजाइनर, श्रीमती सागरिका मेहरोत्रा ने कहा, “‘अमल’ का अर्थ ‘शुद्ध दिल और इरादों के साथ’ हमारा ‘अमलबाग’ कलेक्शन है। हमने इसे बेहद खास बनाने के लिए काफी सोच विचार करके पारंपरिक ‘आरी’ और ‘जरदोजी’ का उपयोग करते हुए इसे तैयार किया गया है।

ये भी पढ़े : स्किनकेयर व डर्मेटोलॉजिस्ट ब्रांड काया ने लखनऊ में खोला एक और नया क्लिनिक

ये कपड़े शानदार शिफॉन, ऑर्गेना और सिल्क के हैं जो एक प्रभावशाली लुक देते हैं। ‘अमलबाग’ का अपना सिग्नेचर पैलेट है जिसकी रूपरेखा भारतीय हैं, लेकिन कढ़ाई का पेस्टल रंग पैलेट पहनावे को एक यूनीक कंटेम्परी लुक देता है।

तिलसिम एक ऐसा ब्रांड है जो भारतीय संस्कृति की विविधता से प्रेरणा लेता है। तिलसिम के कलेक्शन में आपको को-ऑर्ड सेट से लेकर लहंगा, अनारकली, साड़ी और शरारा तक हर तरह के परिधान मिलेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here