लखनऊ : ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (एआईबी) तथा सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक “शहीदों को सलाम” का प्रभावशाली मंचन किया गया।
यह आयोजन सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज, इंदिरा नगर, लखनऊ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनकी पावन स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर समस्त उपस्थित जनों ने श्रद्धा, कृतज्ञता एवं सम्मान के साथ नमन किया।
नुक्कड़ नाटक शहीदो को सलाम के माध्यम से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयमसेवकों का उद्देश्य छात्र – छात्राओं को कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए वीर सैनिकों के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रप्रेम से अवगत कराकर उन्हे यह संदेश देना था कि राष्ट्र की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
स्वयंसेवकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी छात्र छात्राओ को भावविभोर कर दिया तथा वातावरण को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, ”हम सबका यह कर्तव्य होना चाहिए कि हम न केवल शिक्षा प्राप्त करें, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास, बलिदानी दिवसों और राष्ट्रीय पर्वों के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाएँ।
‘कारगिल विजय दिवस’ जैसे अवसर हमें याद दिलाते हैं कि हमारी आज़ादी और सुरक्षा के पीछे न जाने कितने वीरों का बलिदान छिपा है। ऐसे वीर सपूतों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करना हम सभी का नैतिक धर्म है।
हमें चाहिए कि कम से कम एक मिनट का मौन रखकर उन अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें, जिनकी वजह से हम आज स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।
शिक्षा के साथ-साथ यदि हम देशभक्ति, कृतज्ञता और संवेदनशीलता को भी आत्मसात कर लें तो यही सच्चे अर्थों में संपूर्ण शिक्षा है। वीरों के सम्मान में सिर झुकाएं, हृदय से श्रद्धांजलि दें और गर्व से बोलें भारत माता की जय !”
सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रीति कुशवाहा ने कहा कि, “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (एआईबी) के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर जो नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया है, वह न केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति है, बल्कि यह उन अमर वीरों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि जो आज हम स्वतंत्रता की सांस ले रहे हैं, वह केवल और केवल हमारे शहीदों के त्याग और बलिदान की देन है आज का दिन हमें याद दिलाता है कि राष्ट्र सर्वोपरि है।
और हमें गर्व है कि हमें अपने शहीदों को सम्मान देने का यह अवसर मिला है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हमारे युवाओं ने यह संदेश दिया है कि शहीदों की शौर्यगाथाएं केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि हर दिल में बसी रहें। हमें न केवल उन्हें याद करना है, बल्कि उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना भी है।
हम सबका यह संकल्प होना चाहिए कि हम शिक्षा के साथ-साथ अपने देश, उसकी सीमाओं और रक्षकों के प्रति भी सच्ची श्रद्धा और गहन सम्मान बनाए रखें। भारत माता की जय !”
इस प्रभावशाली मंचन में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रीति कुशवाहा, शिक्षिकाओं श्रीमती अपर्णा मानस, श्रीमती प्रीति प्रकाश, श्रीमती हर्षबाला, श्रीमती नीलम वर्मा, श्रीमती मंजू यादव, छात्राओं,
एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं सुश्री कवलप्रीत कौर, सुश्री लिजा रानी साहू, सुश्री यशभा अवस्थी, सुश्री अनाशा, सुश्री मानसी सिंह, सुश्री श्रेया चौहान, सुश्री सृष्टि गुप्ता, श्री ईशान रस्तोगी तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
ये भी पढ़ें : तिलक और आज़ाद के आदर्शों पर चलने का संकल्प, युवाओं को मिली नई प्रेरणा