जवान-एनिमल और सैम बहादुर सहित इन फिल्मों ने जीता फिल्मफेयर अवार्ड

0
154
साभार : गूगल

हर साल की तरह इस साल आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में स्टार्स का जमावड़ा यहां नजर आया और रेड कार्पेट पर करण जौहर, नुसरत भरूचा, जाह्नवी कपूर, गणेश आचार्य और करिश्मा तन्ना जैसे तमाम सेलेब्रिटीज यहां नजर आए।

@filmfare

रेड कार्पेट पर करण जौहर जहां डिजाइनर ब्लैक कोट पैंट में दिखाई पड़े वहीं, जाह्नवी कपूर ने ब्लैक आउटफिट ही इस इवेंट में शिरकत करती दिखाई पड़ीं।

@filmfare

नुसरत भरूचा ने जहां ब्लैक एंड व्हाइट डिजाइर आउटफिट कैरी किया, जरीन खान रेड ड्रेस में अटेंशन लेती दिखीं। इन अवार्ड लिस्ट में बाजी मारी शाहरुख खान की फिल्म जवान, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर ने।

@filmfare

रणबीर कपूर की एनिमल को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिए अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट एक्शन के लिए बाजी मारी सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने। बेस्ट कॉस्ट्यूम की कैटेगरी में जहां विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर आगे दिखी वहीं बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड भी इसी फिल्म को मिला।

@filmfare

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन की कैटेगरी में भी सैम बहादुर ने ही बाजी मारी है। रणबीर कपूर की फिल्म बेस्ट साउंड डिजाइन की कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है।

@filmfare

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बेस्ट VFX की कैटेगरी में जीती और विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म को फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड दिया गया।

@filmfare

बेस्ट कोरियोग्राफी की कैटेगरी में गणेश आचार्य का कब्जा दिखा और उन्हें What Jhumka सॉन्ग के लिए अवॉर्ड मिला तो वहीं अविनाश अरुण को फिल्म Three of us के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड दिया गया।

@filmfare

ये भी पढ़े : एनिमल बॉबी के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर, एक्टर का 55वां बर्थडे आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here