लखनऊ के इन खिलाड़ियों ने कानपुर में हुई कबड्डी लीग में बिखेरा जलवा

0
633

लखनऊ। सीसीएस स्पोर्ट्स अकादमी लखनऊ के सात खिलाड़ियों ने कानपुर में गत 25 से 28 जून तक हुई  कबड्डी लीग में जलवा बिखेरा। दरअसल ये खिलाड़ी लीग की विभिन्न टीमों में शामिल रहे। इनमें सूरज कुमार उपविजेता मसवानपुर वंडर्स के सदस्य रहे तो आदर्श शर्मा, सचिन पाल, अनुराग शर्मा तीसरे स्थान पर रही टीमों में शामिल रहे।

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष बने विकास सिंह व राजेश महासचिव

प्रतियोगिता का समापन उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के सचिव राजेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान कानपुर कबड्ड़ी संघ के सचिव वीर सिंह और सदस्य विनय कुमार भी मौजूद रहे। लीग में शामिल लखनऊ के ये खिलाड़ी लखनऊ के हंसखेड़ा पारा स्थित सीसीएस स्पोर्ट्स अकादमी में कोच अरुण गौतम की निगरानी में अभ्यास करते है।

इन टीमों में शामिल रहे खिलाड़ी
  • सूरज कुमार (मसवानपुर वंडर्स) द्वितीय स्थान
  • आदर्श शर्मा (गौरांशी वारियर्स) तृतीय स्थान
  • सचिन पाल (यशोदा योद्धा) तृतीय स्थान
  • अनुराग शर्मा (यशोदा योद्धा) तृतीय स्थान
  • शोभित यादव (कात्यानी दबंग)  प्रतिभाग
  • शुभम शर्मा (लवी एंड अवि) प्रतिभाग
  • भानु प्रताप (कात्यानी दबंग) प्रतिभाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here