11 अगस्त को फिल्म एनिमल रिलीज होने वाली थी। फिल्म टलने की लंबी आशंकाओं के बाद निर्माताओं ने इसका आधिकारिक ऐलान किया था। अब यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना दिखाई देगी। रश्मिका के करियर के लिए दिसंबर हमेशा अच्छी किस्मत लेकर आया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने दिसंबर में आने वाली एनिमल पर बात की है।
एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में रश्मिका ने दिसंबर में मिलने वाली सफलताओं पर बात की। उन्होंने बोला, “दिसंबर का महीना मेरे लिए हमेशा किस्मत वाला रहा है।
#Animal .. pieces of my heart. ❤️ pic.twitter.com/CRsvMqYHjT
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) June 20, 2023
मेरे डेब्यू किटी पार्टी से लेकर, पुष्पा, चमक, अंजनीपुत्र, मुझे इस महीने रिलीज हुई अपनी हर फिल्म के लिए बहुत प्यार मिला है। एनिमल 5वीं फिल्म होगी, जो दिसंबर में रिलीज होगी। मैं इसके लिए काफी रोमांचित हूं। दर्शक भी फिल्म में रणबीर और रश्मिका की नई जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित है।
रश्मिका ने अपने किरदार पर भी बात की। उन्होंने बोला, “मैं यह देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि दर्शक फिल्म और फिल्म में मेरे किरदार के बारे में क्या प्रतिक्रिया देंगे। मेरे लिए यह बिल्कुल अलग किरदार है।
मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं किया है। मैंने कभी ऐसे किरदार में खुद की कल्पना भी नहीं की थी। यही वजह है कि मैं यह जानने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि प्रशंसक और समीक्षक क्या कहते है।
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। इसमें अनिल, रणबीर के किरदार के पिता की भूमिका में है, वहीं बॉबी विलेन होंगे। इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार है।
फिल्म के सभी किरदारों के बीच के असहज रिश्तों की कहानी दिखाई जाएगी, जिनसे जूझते हुए आखिर में फिल्म का मुख्य किरदार (रणबीर) स्वभाव में जानवर (एनिमल) बन जाएगा। फिल्म से रणबीर का गंभीर लुक जारी हो चुका है।
रश्मिका अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा से हिंदी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुई थीं। वह पिछले वर्ष अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय में नजर आई थीं। इसके बाद वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की मिशन मजनू में भी दिखाई दी थीं।
वह अनीस बाज्मी की एक एक्शन कॉमेडी में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। उन्होंने विक्की कौशल के साथ भी एक फिल्म साइन की है। वह एक महिला केंद्रित फिल्म ‘रेनबो’ का भी हिस्सा है।