लखनऊ। यूपी एमेच्योर एस्ट्रोनामर्स क्लब द्वारा अपने सदस्यों हेतु बेसिक, एमेच्योर एवं प्रोफेशनल लेवल एस्ट्रोफोटोग्राफी वर्कशाप आयोजित की जाएगी। इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला लखनऊ, यूपी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के द्वारा संचालित इस क्लब के द्वारा वर्कशाप के क्रम में पहली बेसिक लेवल एस्ट्रोफोटोग्राफी वर्कशाप बुधवार से शुरू हो गयी।
इस वर्कशाप्स में टेलीस्कोप माउण्टिंग एंड हैंडलिंग, कैमरा एलाइनमेण्ट, डिजिटल फोटोग्राफी के सामान्य नियम, सेटिंग इत्यादि की जानकारी, इमेज एक्यूजिशन व प्राप्त डाटा का प्री प्रोसेसिंग तथा प्रोसेसिंग आफ इमेज एवं पोस्ट प्रोसेसिंग से सम्बन्धित सत्र होंगे।
वहीं सफलतापूर्वक वर्कशाप में प्रतिभाग करने तथा एस्ट्रोफोटोग्राफी में गहन रूचि रखने वाले प्रतिभागियों को इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला द्वारा होने वाली आगामी एमेच्योर लेवल एवं एडवांस लेवल एस्ट्रोफोटोग्राफी वर्कशाप में हिस्स लेने का मौका मिलेगा।
इस वर्कशाप के लिए इतने पंजीकरण हुए है कि पहली वर्कशाप दो समूहों में हो रही है। पहले समूह के लिए वर्कशाप 20 से 24 जुलाई तक व दूसरे समूह के लिए वर्कशाप 24 से 28 जुलाई तक होगी। बेसिक एस्ट्रोफोटोग्राफी कार्यशाला में क्लब के 15-20 इच्छुक सदस्य भाग लेंगे।
ऐसे बन सकते है यूपी एमेच्योर एस्ट्रोनामर्स क्लब के सदस्य
कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे यूपी एमेच्योर एस्ट्रोनामर्स क्लब की सदस्यता ले सकते है। क्लब द्वारा समय-समय पर एस्ट्रोनामी से सम्बन्धित आउटरीच कार्यक्रम होते है। वहीं क्लब में 13 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति सदस्य बन सकता है।
क्लब की सदस्यता वार्षिक सदस्यता एवं आजीवन होती है। विद्यार्थियों के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क 50 रुपए प्रतिवर्ष एवं आजीवन सदस्यता शुल्क 500 रुपए है। वहीं अन्य के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क 100 रुपए प्रतिवर्ष एवं आजीवन सदस्यता शुल्क 1000 रुपए यूपी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा निर्धारित है।
उत्कर्ष मिश्रा की पांच डीप स्काई फोटो को नासा ने चुना सर्वश्रेष्ठ ’’पिक्चर आफ द डे’’
लखनऊ। यूपी एम्च्योर एस्ट्रोनामर्स क्लब के आजीवन सदस्य उत्कर्ष मिश्रा द्वारा एस्ट्रोफोटोग्राफी की पांच डीप स्काई की तस्वीरों को नासा द्वारा सर्वश्रेष्ठ ’’पिक्चर आफ द डे’’ हेतु चयनित व सम्मानित किया गया है।
ये भी पढ़े : आम महोत्सव में सबको लुभा रही आम की लाल किस्में
उत्कर्ष मिश्रा द्वारा एस्ट्रोफोटोग्राफी के खींचे गए यह चित्र नासा की वेबसाइट apod.nasa (astronomy picture of the day) पर भी देखी जा सकती है। वहीं पहली बेसिक लेवल एस्ट्रोफोटोग्राफी वर्कशाप में उत्कर्ष मिश्रा एवं होजैफा शकील (यूपीएएसी सदस्य), एस्ट्रोफोटोग्राफर की जोड़ी द्वारा इन कार्यशालाओं प्रतिभाग करेगी।