साई लखनऊ के तीन ताइक्वांडो खिलाड़ी दक्षिण कोरिया में लेंगे ट्रेनिंग

0
363
फाइल फोटो साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण की इंटरनेशनल कंप्टीशन एक्सपोजर स्कीम के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ को कुश्ती व ताइक्वांडो खेल का नोडल सेंटर बनाया गया है।

साई लखनऊ के द्वारा हाल ही में कुश्ती एनसीओई के दल के विदेश दौरे को अंतिम रुप देने के बाद इसी क्रम में अब साई मुख्यालय से हरी झंडी के बाद ताइकवांडो खिलाड़ियों का दल भी विदेश दौरा करेगा। ताइक्वांडो दल में 12 खिलाड़ी, दो कोचेज व एक फिजियोथेरेपिस्ट होंगे।

इंटरनेशनल कंप्टीशन एक्सपोजर स्कीम के तहत 12 खिलाड़ियों सहित 15 सदस्यीय दल चयनित

साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार इस स्कीम के तहत ताइक्वांडो के उदीयमान बेहतरीन खिलाड़ियों का ये दल आगामी 11 से 22 अगस्त तक कीम्युंग विश्वविद्यालय (दक्षिण कोरिया) में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग लेगा ताकि हमारे ताइक्वांडो खिलाड़ी भविष्य में होने वाली महत्वपूर्ण इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सके।

साई लखनऊ बना कुश्ती व ताइक्वांडो खेल का नोडल सेंटर

उन्होंने कहा कि इस दल में साई लखनऊ ताइक्वांडो एनसीओई के तीन खिलाड़ियों अरुण कुमार चौहान, संजीव, पूजा राघव, कोच सुजीत कुमार बघेल और फिजियोथेरेपिस्ट मोहित गुलाटी को जगह मिली है। इसके अलावा एनसीओई बेंगलुरु से तीन खिलाड़ी व एक कोच और एनसीओई गुवाहाटी व त्रिवेंद्रम के तीन-तीन खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है।

लखनऊ एनसीओई कोच सुजीत बघेल व फिजियोथेरेपिस्ट मोहित गुलाटी भी जाएंगे कोरिया

इन खिलाड़ियों का दल दिल्ली से कोरिया के लिए रवाना होगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल कंप्टीशन एक्सपोजर स्कीम एनसीओई के उदीयमान खिलाड़ियों को रोटेशन के आधार पर प्रशिक्षकों के साथ विदेश प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है। इस दल के विदेश में ट्रेनिंग का पूरा व्यय भारतीय खेल प्राधिकरण वहन करेगा।

ये भी पढ़े : साई लखनऊ के पांच कुश्ती खिलाड़ी इस स्कीम के तहत विदेश में लेंगे प्रशिक्षण

बताते चले कि इंटरनेशनल कंप्टीशन एक्सपोजर स्कीम के लिए प्रतिवर्ष सात करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इसके अंतर्गत 350 प्रतिभागियों को दो लाख रुपए प्रति खिलाड़ी, प्रशिक्षक, सपोर्ट स्टाफ की दर से विदेश में ट्रेनिंग के लिए स्वीकृति दी गयी है।

चयनित दल

रोदाली बरुआ, पूजा प्रेमकामर, दीक्षा राज गोपाल, निशा कंवर शेखावत, प्रसीदा नांग मेईथेम, नयात्रि चेतिया, मनुमती, टी.वरुण, निर्मन रुपम कश्यप, पूजा राघव,  संदीप प्रसाद, अर्जुन कुमार चौहान, कोच : सुजीत कुमार बघेल (साई लखनऊ) व मैरी रानी (बेंगलुरु), मोहित गुलाटी (साई लखनऊ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here