उद्घाटन मुकाबले में सिटी क्लब की 1-0 से रोमांचक जीत

0
213

लखनऊ। सिटी क्लब ने लखनऊ जिला फुटबॉल लीग-2022 के उद्घाटन मैच में एलडीए बी क्लब को 1-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। लीग के आज खेले गए दूसरे मैच में आरए ब्वायज ने गोरखा ब्वायज को 4-0 से हराया।

लखनऊ जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में चौक स्टेडियम में आयोजित लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी व विशिष्ट अतिथि पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।

लखनऊ जिला फुटबॉल लीग-2022

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व अंपायर देवेंद्र भंडारी, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी देंवेंद्र ध्यानचंद, राष्ट्रीय खिलाड़ी राशिद अहमद, पूर्व हॉकी खिलाड़ी सुरेंद्र पाल, रिटायर्ड डिप्टी एसपी चरन सिंह बशर व अन्य मौजूद थे।

लीग के पहले मैच में सिटी कलब ने रोमांचक मुकाबले में एलडीए बी क्लब को 1-0 से हराया।  इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच गोल करने के लिए कड़ा मुकाबला चलता रहा। सिटी क्लब से आकाश यादव ने मिडफील्ड से मिले पास पर खेल के 37वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई।

ये भी पढ़े : लखनऊ फुटबॉल लीग की शुरुआत आज से, भाग लेंगी 32 टीमें

इसके बाद दोनों ही टीमों ने कई कोशिश की लेकिन गोल नहीं हो सका। अंत में सिटी क्लब ने इसी एकमात्र गोल के सहारे जीत दर्ज की। दूसरे मैच में में आरए ब्वायज ने तुषार के तीन गोल से गोरखा ब्वायज को 4-0 से हराया।

दूसरे मैच में आरए ब्वायज ने गोरखा ब्वायज को 4-0 से किया पराजित

टीम की ओर से तुषार ने शानदार खेल दिखाया और खेल के 15वें व 25वें मिनट में गोल दागकर टीम को पहले हाफ में 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हॉफ में खेल के 42वें मिनट में आरए ब्वायज के क्षितिज ने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाते हुए 42वें मिनट में गोल किया।

इसके बाद आरए ब्वायज ने तुषार द्वारा 53वें मिनट में किए गोल से 4-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही। लखनऊ जिला फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि यह लीग हॉकी ओलंपियन स्वर्गीय रविंदर पाल और फुटबॉल कोच स्वर्गीय सतवंत सिंह की स्मृति में आयोजित की जा रही है।

कल का मैच (15 जुलाई):-
  • एलडीए ए बनाम शेरिफ क्लब्र
  • अलीगंज वारियर्स बनाम बिग ब्लू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here