तिलोत्तमा की महिला 3पी ट्रायल्स में क्लीन स्वीप, मनु और ऐश्वर्य भी जीते

0
52

नई दिल्ली : तिलोत्तमा सेन ने सीज़न की शुरुआत में अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित ग्रुप ए निशानेबाज़ों के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में महिला 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स में लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया।

वहीं, कल टी1 में तीसरे स्थान पर रहे ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुष 50 मीटर राइफल 3पी के टी2 में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मनुभाकर ने 25 मीटर पिस्टल महिला स्पर्धा के टी1 फाइनल में दमदार प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज की।

50 मीटरराइफल 3पी में तिलोत्तमा की लगातार दूसरी जीत

तिलोत्तमा सेन ने आज फाइनल में एक और संयमित प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने 35 शॉट्स के बाद 361.5 का स्कोर किया, जो रेलवे की आयुषी पोद्दार से 3.1 अंक अधिक था।

आयुषी ने 358.4 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। तिलोत्तमा की टीम मेट सुरभि भारद्वाज रापोले 348.3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। टी1 में तीसरे स्थान पर रहने वाली मानीनी कौशिक 336.3 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

इसके बाद आशी चौकसे (326.4), नूपुर कुमरावत (315.6), अंजुम मौदगिल (305.0) और विदर्सा के. विनोद (302.8) ने फाइनल लाइन-अप को पूरा किया।

पुरुष वर्ग में टी2 में ऐश्वर्य शीर्ष पर

पुरुष 50 मीटर राइफल 3पी के टी2 फाइनल में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 359.7 का स्कोर करते हुए सहज जीत दर्ज की। पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले 357.7 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि पूर्व 10 मीटर विश्व चैंपियन रुद्रांक्श पाटिल ने 347.5 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

 

टी1 विजेता नीरज कुमार 336.3 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे। अक्षिल श्योराण (326.5), आद्रियन करमाकर (314.6), निशानबुधा (303.2) और चेन सिंह (302.0) अन्य फाइनलिस्टर हे।

25 मीटर पिस्टल में मनु शीर्ष पर

25 मीटर पिस्टल महिला स्पर्धा के टी1 फाइनल में मनुभाकर ने निरंतर सटीक प्रदर्शन करते हुए 37 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। हरियाणा की विभूति भाटिया 31 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि कर्नाटक की दिव्या टी.एस. ने 28 के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विभूति के साथ शूटआउट में बाहर होने के बाद तेजस्विनी सिंह 26 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। राही सरनोबत (22), चिंकी यादव (17) और रिदमसांगवान (12) अन्य फाइनलिस्ट रहीं। शीर्ष आठ में क्वालिफाई करने के बावजूद ईशा सिंह फाइनल में शुरुआत नहीं कर सकीं।

पुरुष और महिला—दोनों वर्गों में 10 मीटर एयर राइफल के टी1 फाइनल कल आयोजित किए जाएंगे, साथ ही पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के टी2 फाइनल भी खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें : तिलोत्तमा-नीरज का दबदबा, राजकंवर संधू रैपिड फायर पिस्टल विजेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here