लखनऊ। टाइम्स ऑफ इंडिया व डीडी-एआईआर एकादश ने टाइम्स ऑफ इंडिया ने इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को लीग मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
वहीं दैनिक जागरण व अमर उजाला ने भी अंतिम चार में जगह बना ली। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले मैच में मैन ऑफ द मैच अनीश ओबेराय (नाबाद 14 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से दैनिक जागरण को नौ रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की।
इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट
टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन जोड़े। मध्यक्रम में उतरे क्रांति मिश्रा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। इससे पहले सलामी बल्लेबाज देवेश पांडेय ने उपयागी 21 रन बनाए। विवेक चौहान ने नाबाद 16 व अनीश ओबेराय ने नाबाद 14 रन का योगदान किया।
दैनिक जागरण से प्रशांत चतुर्वेदी, आलोक मिश्रा व श्यामू को 1-1 विकेट की सफलता मिली। जवाब में दैनिक जागरण निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 110 रन ही बना सका।
सलामी जोड़ी के जल्द आउट होने के बाद श्यामू ने 33 रन की टिकाऊ पारी खेली। अंकुर दीक्षित व विमलेश कुमार ने 19-19 एवं प्रहलाद सिंह मावड़ी ने नाबाद 14 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
टाइम्स ऑफ इंडिया से अनीश ओबेराय ने 15 रन देकर 3 विकेट की सफलता पाई। टाइम्स ऑफ इंडिया ने लगातार दो जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में डीडी-एआईआर एकादश ने हिन्दुस्तान टाइम्स को 7 विकेट से हरा दिया। हिन्दुस्तान टाइम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 78 रन जोड़े।
टीम से अंशुल कुमार 18, जुहैब 20 व रोहित सिंह नाबाद 14 रन बनाकर दहाई के आंकड़े में रन बना सके। डीडी-एआईआर एकादश से मैन ऑफ द मैच बालक राम ने 3.2 ओवर में 6 रन देकर चार विकेट की सफलता पाई।
अमित शुक्ला व शैलेंद्र शर्मा को 2-2 विकेट की सफलता मिली। जवाब में डीडी-एआईआर एकादश ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज सीएस आजाद ने 44 गेंदों पर 5 चौके से 47 रन और बालक राम ने 18 रन का योगदान किया।
हिन्दुस्तान टाइम्स से रोहित सिंह को 2 विकेट की सफलता मिली। टूर्नामेंट में पहला सेमीफाइनल 13 अक्टूबर को टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम अमर उजाला और दूसरा सेमीफाइनल 14 अक्टूबर को दैनिक जागरण बनाम डीडी-एआईआर के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : गेंदबाजों ने टाइम्स ऑफ इंडिया और अमर उजाला को दिलाई जीत