मुजफ्फर आलम को बेस्ट फिजिकल एजुकेशन टीचर के लिए टीपीएल शिक्षा अवार्ड

0
318

लालगंज रायबरेली मोहम्मद मुजफ्फर आलम को टीपीएल शिक्षा अवार्ड बेस्ट फिजिकल एजुकेशन टीचर 2023 से सम्मानित किया गया। दिल्ली के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा से जुड़ी देश की नामी गिरामी हस्तियों के बीच यह सम्मान दिया गया।

रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुजफ्फर आलम वैसे तो जिले के बॉक्सिंग खिलाड़ियों के आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अपना आर्थिक और शारीरिक योगदान देते रहते है और समय समय पर खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर उनका उत्साह बढ़ाते हुए सम्मानित करते है

और इसी क्रम में स्कूलों के खिलाड़ियों के लिए भी शारीरिक शिक्षा में कई प्रकार से योगदान किया और कई वर्षों तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संचालित स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर के तौर पर कार्य कर रहे है।

इनकी खेल की तमाम उपलब्धियों को देखते हुए शनिवार को दिल्ली में उन्हें बेस्ट फिजकल एजुकेशन टीचर 2023 से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : भाषा विस्तार के लिए उसे राजकाज की भाषा बनना जरूरी : नरेंद्र सिंह मोंगा

मुजफ्फर आलम के इस अवार्ड से सम्मानित होने पर अनिल कुमार मिश्रा (मुन्ना भैया) बॉक्सिंग के जिला सचिव सन्त लाल, उपाध्यक्ष अताउर रहमान, कोषाध्यक्ष डिम्पी तिवारी,

ओलम्पिक जिला सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला, माध्यमिक खेल जिला सचिव अजय सिंह चंदेल, प्रशांत शुक्ला, पूनम यादव, महताब आलम, अखण्ड दीप सोनकर, सुनील, ब्रजेश त्रिपाठी, चंदर, सलमान खान, अभिषेक सोनकर आदि लोगो ने शुभकामनाएं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here